25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

भाई की बारात जाते समय युवक की संदिग्ध मौत

पलभर में खुशियां बदल गई मातम में

Google source verification

रायगढ़. बड़े भाई की बारात में बाजे-गाजे के साथ नाचते-गाते जा रहे युवक की अचानक तबीयत बिगड़ी जिसे अस्पताल लाते समय रास्ते में ही मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम सिहा निवासी गजानंद गुप्ता पिता शिशुपाल गुप्ता (२६ वर्ष) की चचेरे भाई की शादी जामगां के पास किसी गांव में तय हुई थी, जिससे गुरुवार को शादी होने के कारण विगत तीन दिनों से घर में शादी का महौल था, जिससे पूरा परिवार मेहमानों के साथ सुशियां मना रहे थे। इस दौरान गुरुवार को शाम करीब शाम करीब पांच बजे पूरा परिवार मेहमानों व गांव वालों के साथ बारात जाने के लिए सज-धज कर निकले थे, इस दौरान गजानंद भी डीजे की धून पर नाचते हुए बारात के साथ जा रहा था, इस दौरान अभी बारात गांव से बाहर भी नहीं निकला था कि अचानक गजानंद को चक्कर आ गया, जिससे वह जमीन पर गिर गया, इस दौरान अन्य बारात में शामिल कुछ लोग कुछ समझ पाते कि गजानंद का पूरा शरीर गर्मी से भीग गया और बेहोशी की हालत में पहुंच गया। जिसे देखते हुए घर के कुछ लोग बारात के साथ गए तो कुछ लोग गजानंद को उपचार के लिए रायगढ़ जिला अस्पताल शाम करीब ७ बजे लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी पुसौर थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
खुशियां बदली मातम में
इस संबंध में मृतक गजानंद के परिजनों ने बताया कि एक जून को शादी होने के कारण विगत तीन दिनों से घर में खुशियोंं का माहौल था, और देर रात तक घर वाले मेहमानों के साथ नाचते-गाते रहे। वहीं गुरुवार को शादी होने के कारण पूरा परिवार तैयारी के साथ बारात जाने के लिए निकले ही थे कि गजानंद बाजा में नाच रहा था, इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई, जिससे बगैर बाजे के ही बारात लडक़ी के घर पहुंची और वहां जल्दबाजी में शादी की रस्मअदायगी पूरा कर देर रात तक वापस लौटे, लेकिन घर में मातम होने के कारण लडक़े घर में कोई बगैर रस्म के ही लडक़ी को गृहप्रवेश कराया गया और देर शाम तक अंतिम संस्कार कर घर पहुंचे।