
बेलादूला डीपो
रायगढ़। बेलादूला डीपो की बाऊंड्रीवॉल पिछले लंबे समय से टूटी पड़ी है जिसके कारण बांस बल्ली से घेर कर वहां पड़े करोउ़ों रुपए के वन संपदा की रखवाली किया जा रहा है। विभाग के अलावा अधिकारियों का भी इस डीपो में आना-जाना लगा रहता है लेकिन इसको लेकर किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई।
जिला मुख्यालय में वन मंडल रायगढ़ के दो डीपो है शहर के अंदर एक बेलादूला स्थित रेंज कालोनी में तो दूसरा उर्दना में है। उर्दना स्थित डीपो तो चारों ओर से सुरक्षित है लेकिन बेलादूला रेंज कालोनी स्थित डीपो की बाऊंड्रीवॉल कई सालों से टूटी पड़ी हुई है। वन विभाग द्वारा जब्त अवैध लकड़ी में प्रयोग किए गए वाहन व लकड़ी के अलावा अन्य सामग्री यहां पर रखा जाता है लेकिन रोड से लगा हुआ बाऊंड्री ही टूटी हुआ है जिसको बांस व बल्ली के सहारे सुरक्षित करने का प्रयास किया गया है। ऐसा नहीं है कि अधिकारी इस बात से अनजान है। यहां पर आला अधिकारियों का भी आना जाना रहता है लेकिन किसी भी अधिकारी ने इतने लंबे समय बाद भी इसे गंभीरता से नहीं लिया।
कालोनी की बनी बाऊंड्री पर यहां की नहीं
डीपो के सामने ही वन विभाग की कालोनी है, जहां वन विभाग के कर्मचारी रहते हैं पिछले दिनों यहां की बाऊंड्रीवॉल को तोड़कर नया बाऊंड्रीवॉल का निर्माण किया गया है लेकिन डीपो के छोटे हिस्से में गिरे बाऊंड्री की रिपेयरींग नहीं कराई गई।
लिखा जा चुका है पत्र
बताया जाता है कि बेलादूला डीपो प्रभारी द्वारा पूर्व में कई बार विभाग के अधिकारियों को इससे अवगत कराते हुए सामग्री चोरी होने की आशंका भी जताई है। इसके बाद भी निर्माण नहीं कराया जा रहा है।
वर्सन
मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। डीपो की बाऊंड्री टूटी है तो निर्माण होना चाहिए मै दिखवाती हूूं।
स्टेयलो मंडावी, डीएफओ रायगढ़
Published on:
29 Apr 2022 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
