
रायगढ़. मंगलवार की सुबह रायगढ़ के नए एसपी दीपक झा ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली है। सोमवार की देर शाम रायगढ़ पहुंचे एसपी, मंगलवार की सुबह एसपी ऑफिस पहुंचे, जहां पहले जवानों ने उन्हें सलामी दी, इसके बाद उन्होंने पीएचक्यू से जारी नीले झंडे को सलामी दी। एसपी सीधे अपने कक्ष में गए, जहां पहले से मौजूद अधिनस्थ पुलिस अधिकारी, टीआई, चौकी प्रभारी मौजूद थे। एसपी ने एक-एक कर सबका परिचय लेते हुए जिले की भौगोलिक संरचना के साथ अपराध व अपराधियों की मौजूदा स्थिति से अवगत हुए।
रायगढ़ के तत्कालीन एसपी बीएन मीणा का डीआईजी में प्रमोशन व रायगढ़ से तबादले के बाद नए एसपी के रुप में दीपक झा को जिले की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो सोमवार की देर शाम रायगढ़ पहुंच गए। वहीं मंगलवार की सुबह एसपी कार्यालय पहुंच कर बतौर एसपी दीपक झा ने चार्ज लिया। एसपी के पहुंचने के पहले जिले के सभी एसडीओपी, टीआई व चौकी प्रभारी एसपी आफिस पहुंच गए थे। सुबह करीब 10.30 में एसपी के पहुंचते ही उन्हें जवानों ने सलामी दी। इसके बाद एसपी ने पीएचक्यू से जारी नीले रंग के झंडे को सलामी दी, इसके बाद अपने कक्ष की ओर रवाना हुए।
एसपी ने अधिनस्थ पुलिस अधिकारी से चर्चा करने के दौरान कहा कि जिले में कानून व सुरक्षा व्यव्स्था को हर हाल में बनाए रखना है। इस बीच उन्होंने पूर्व के एसपी बीएन मीणा, संजीव शुक्ला द्वारा चलाए जा रहे सोशल पुलिसिंग को सुचारू रुप से बनाए रखने की बात कही, वहीं लोगों से जुडऩे के लिए और भी प्रभावी तरीकों से पालन करने की नसीहत दी। जिससे पुलिस के साथ लोगों के संबंध दोस्ताना हो, इसकी बदौलत वो अपने आस-पास की हर एक गतिविधियों को पुलिस से बेहिचक शेयर कर सके।
Published on:
16 Jan 2018 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
