21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में फांसी लगाया तो शव उतारने नियमों में कैसे उलझे जीआरपी व रेलवे, पढि़ए खबर…

जांच करने रायगढ़ आएंगे रेल डीएसपी- 24 नवंबर को गोंडवाना एक्सप्रेस में युवक ने लगाई थी फांसी

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh news, Raigarh news, Raigarh Crime news, Raigarh, raigarh news in hindi

रायगढ़. 24 नवंबर को गोंडवाना एक्सप्रेस में युवक की फांंसी लगाने के मामले में जांच की कवायद जारी है। इस बीच शव को रायगढ़ में ना उतार कर ट्रेन सहित बिलासपुर भेज दिया गया। जिसे मीडिया ने प्रमुखता से स्थान दिया। वहीं जीआरपी व रेल अधिकारियों के आपसी तालमेल का अभाव के साथ नियमों में उलझने की बात कही गई। ऐसे में, नियमों में दो विभाग कैसे उलझे। इसकी जांच करने के लिए रेल डीएसपी, १६ जनवरी को रायपुर से रायगढ़ आने वाले है। ऐसे में, केस से संबंधित कागजातों को समेटने की पहल में रायगढ़ जीआरपी जुट गई है।

16 जनवरी को रायपुर से रेल डीएसपी टीआर कंवर, रायगढ़ दौरे पर आने वाले है। जिसके पीछे 24 नवंबर को गोंडवाना एक्सप्रेस के विकलांग बोगी में एक युवक की फांसी पर टंगी लाश, ट्रेन सहित रायगढ़ पहुंचने से जुड़ा हुआ है। मृतक की पहचान बिलासपुर निवासी के रुप में हुई। पर शव को रायगढ़ में नहीं उतारा गया। वहीं ट्रेन में तय समय से नहीं छूटते देख उसे ट्रेन सहित बिलासपुर भेज दिया गया।

जहां शव को उतारने की पहल की गई। फांसी पर झूलते हुए शव के पहले रायगढ़ आने, ट्रेन के करीब ५ घंटे रुकने के बाद भी शव को रायगढ़ में नहीं उतारा गया। जिसमें रेलवे व जीआरपी के आपसी तालमेल की वजह से रायगढ़ में शव को नहीं उतारा गया। जिसे पत्रिका सहित अन्य अखबारों ने प्रमुखता से उठाया। जिसपर रेल एसपी ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच का आदेश दिया है। जिसमें यह बात कही जा रही है कि आखिर, जीआरपी व रेलवे, शव को उतारने में कैसे उलझ गई।

मामले की जांच का जिम्मा रेल डीएसपी टीआर कंवर को दी गई है। जो इस मामले में दोनों पक्षों से चर्चा कर अपनी जांच की गति को रफ्तार देने की पहल करेंगे। विदित हो कि ट्रेन के अंदर युवक केे फांसी पर टंगी लाश के मामले में मर्ग तो रायगढ़ जीआरपी में दर्ज है। पर उसकी जांच बिलासपुर जीआरपी द्वारा की जा रही है।

जीआरपी ने फाइलों को सहेजने शुुरु की पहल
रेल डीएसपी के रायगढ़ आने व गोंडवाना एक्सप्रेस में युवक के फांसी पर झूलने के मामले को लेकर जांच को लेकर रायगढ़ जीआरपी ने कमर कस ली है। पिछले दो दिन से उक्त घटना से संबंधित, सभी कागजों को सहेजने की पहल की जा रही है। जिससे रेल डीएसपी को धटना से संबंधित सभी कागजात दनके मांग के अनुरुप समय पर उपलब्ध कराए जा सके। रेल डीएसपी के दौरे को लेकर पूरा अमला अलर्ट भी है।