20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजाक करना युवक को पड़ा भारी, चली गई जान

नाला में नहाने के दौरान युवक के चिढ़ाने पर बुजुर्ग ने पत्थर उठाकर मारा, इलाज दौरान युवक की मौतआरोपी को भेजा गया रिमांड पर, धरमजयगढ़ के ग्राम धरमपुर की घटनाहत्या के अपराध में 60 वर्षीय आरोपित गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
raigarh

मजाक करना युवक को पड़ा भारी, चली गई जान

रायगढ़. एक युवक के वृद्ध के साथ मजाक करना भारी पड़ गया। वृद्ध मजाक को बर्दाश्त नहीं किया और पत्थर उठा कर युवक के गले में दे मारा। इससे युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपी वृद्ध को गिरफ्तार कर लिया है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि आरोपी दुखीराम पाण्डो के परिजन दुखीराम को गुस्सेल और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होना बता रहे हैं।
इस संंबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर को थाना धरमजयगढ़ में धरमपुर निवासी गुहाराम पाण्डो रिपोर्ट दर्ज कराया कि 20 दिसंबर के दोपहर अपने फुफेरा भाई सुखलाल पण्डो (35 साल) के साथ कौवहाधरहा खेत नाला के पास नहाने गया था। उसी समय दुखीराम पण्डो जो ग्राम खेखरानारा का निवासी है धरमपुर अपनी पत्नी के साथ मेहमानी में आया था। वह भी नाला नहाने आया। इस दौरान सुखलाल पंडो मजाक में दुखीराम को चिढ़ाया। इससे नाराज होकर दुखीराम पांडो ने सुखलाल को गाली गुफ्तार कर नाला के पास रखा बड़ा सा पत्थर उठाकर सुखराम के गले के पास मार दिया। गुहाराम पांडो दोनों के झगड़े में बीच बचाव कर शांत कराया। सुखलाल की चोट को देखते हुए उसे तुरंत ईलाज के लिए धरमजयगढ अस्पताल लाया गया। जहां से उसे रायगढ़ रिफर किया गया। इलाज दौरान मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में आहत सुखलाल पांडो के मृत्यु हो गई। ऐसे में पुलिस ने पूर्व में दर्ज धारा 294, 506, 323 के तहत मामला में ३०२ विस्तारित किया। वहीं आरोपी दुखीराम पांडो पिता मंगलु पांडो उम्र 60 वर्ष निवासी खुखरानारा चौकी रैरूमाखुर्द थाना धर्मजयगढ़* को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा प्रधान आरक्षक उमाशंकर धृतांत एवं हमराह स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही है।