13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां पुलिस के जवान का बैग भी नहीं है सुरक्षित, क्या होगा आम जनता का?

चलती ट्रेन से आरक्षक का ट्रॉली बैग पार होने का मामला सामने आया है। जिसमें उसके कीमती कपड़ें व बेटी की शादी के एलबम थे।

2 min read
Google source verification
चलती ट्रेन से आरक्षक का ट्रॉली बैग पार होने का मामला

चलती ट्रेन से आरक्षक का ट्रॉली बैग पार होने का मामला सामने आया है। जिसमें उसके कीमती कपड़ें व बेटी की शादी के एलबम थे।

रायगढ़. चलती ट्रेन से आरक्षक का ट्रॉली बैग पार होने का मामला सामने आया है। जिसमें उसके कीमती कपड़ें व बेटी की शादी के एलबम थे।

साउथ बिहार एक्सप्रेस में सफर करने के दौरान जसीडीह व आसनसोल के बीच यह घटना हुई है। आरक्षक की माने तो अज्ञात चोर ने करीब 25 हजार से अधिक के सामान पर हाथ साफ किया है। पीडि़त आरक्षक ने इस मामले की शिकायत रायगढ़ जीआरपी में दर्ज कराई है। चंूकि घटना स्थल आसनसोल बताया जा रहा है। ऐसे में, शून्य में अपराध दर्ज कर केस डायरी को आसनसोल भेजने की बात कही जा रही है।


हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर चोर-उच्चकों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि आए दिन ट्रेनों में चोरी की वारदात सामने आ रही है। जिसकी शिकायत लेकर पीडि़त रेल यात्री, रायगढ़ जीआरपी में आ रहे हैं। एक सप्ताह में दूसरी बार चोरी की शिकायत, रायगढ़ में दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ अजाक थाने में पदस्थ आरक्षक मनोज कुमार सिंह, बिहार स्थित अपने गांव गए थे। वहीं शुक्रवार को साउथ बिहार एक्सप्रेस से रायगढ़ आ रहे थे।


आरक्षक का बर्थ स्लीपर कोच के एस-3 में 22 नंबर बर्थ पर था। रात में खाना खाकर सोने के दौरान उनका सामान था। जब ट्रेन शनिवार के भोर में जब आसनसोल पहुंची और आरक्षक की नींद खुली तो उनका ट्राली बैग पार हो चुका था।

जो काफी खोजने के बाद भी नहीं मिली। जिसकी शिकायत आरक्षक ने पहले 182 उसके बाद ट्रेन के रायगढ़ पहुंचने के बाद स्थानीय जीआरपी में दर्ज कराई है। आरक्षक की माने तो उक्त बैग में उनकी बेटी के शादी के एलबम के साथ कुछ महंगे कपड़े थे।

जिसकी कीमत करीब 25 हजार से अधिक बताई जा रही है। आरक्षक की माने तो कपड़े तो फिर खरीद लिए जाएंगे। पर फरवरी में हुए बेटी की शादी को लेकर जो एलबम बनाया गया था। वो पुरानी यादें को ताजा करने का एक अहम माध्यम था। जिसकी शायद ही भरपाई हो सके।

जीआरपी शुन्य में दर्ज करेगी अपराध- जीआरपी की माने तो घटना स्थल आसनसोल है। ऐसे में, पीडि़त रेल यात्री की शिकायत पर शुन्य में अपराध दर्ज कर लिया गया है। वहीं केस डायरी को विभागीय अधिकारी के आदेश पर आसनसोल जीआरपी को भेज दी जाएगी।

जिससे आरक्षक के ट्रॉली बैग चोरी मामले की जांच हो सके। जीआरपी के जवान भी दबी जुंबा से इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि हावड़ा रूट से आने वाली ट्रेनों में खासकर जो रात में गुजरती है। उसमें चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। इससे पहले भी कई चोरी के मामले सामने आ चुके हैं।