
रायगढ़ से रायपुर-बिलासपुर के लिए नहीं है बस सुविधा
रायगढ़। औद्योगिक जिला के रूप में विकसित रायगढ़ जिला का सडक़ मार्ग से रायपुर व बिलासपुर जाने इन दिनों बसों का संचालन लगभग बंद हो गया है। वहीं जो बसें चल रही है उसमें भी सवारियों का टोटा होने के कारण बस आपरेटरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब हो कि रायगढ़ औद्योगिक जिला होने के कारण यहां प्रतिदिन 7 से 8 हजार यात्री देश के विभिन्न राज्यों से विभिन्न कार्यों को लेकर यहां आते है और उन्हें केवल एकमात्र सुविधा ट्रेन पर ही निर्भर रहना पड़ता है। वर्तमान कुछ महिनों ट्रेन की लेटलतीफी व रद्द होने से इसका असर अवाजाही में पड़ रहा है। यात्रियों को सुगम यातायात के लिए न तो सरकारी स्तर पर कोई प्रयास हो रहा है और नही निजी स्तर पर, जिससे ज्यादा यात्री मजबूरीवश निजी वाहन किराए में लेकर यात्रा करने को मजबूर है। साथ ही यात्रियों का कहना है कि हावड़ा-मुंबई रूट में बिलासपुर-रायपुर व ओडिशा जाने के लिए अमूमन लोग ट्रेन का ही सहारा लेते हैं, लेकिन रेलवे विभाग द्वारा भी लगतार ट्रेनों का परिचालन रद्द कर देने से दिक्कतें आ रही है। ऐसे में अगर बसों का परिचालन होता तो यात्रियों को काफी लाभ मिलता। ऐसे में निजी वाहन से यात्रा करने पर यात्रियों को अधिक राशि चुकानी पड़ रही है। वहीं अगर देखा जाए तो रायगढ़ से बिलासपुर की दूरी महज 150 किलोमीटर के करीब है। वह भी नवनिर्मित चमचमाती नेशनल हाइवे 49 के रूप में है। इसके बाद भी इस मार्ग में बस सेवा पूरी तरह से गायब है। वहीं रायगढ़ से जशपुर व अंबिकापुर का मार्ग पूरी तरह से जर्जर होने के बाद भी यहां लगतार बसें चल रही है, हालांकि जहां हर दिन दर्जनभर बसें चलती थी, लेकिन रोड खराब होने के कारण बसों की संख्या में कमी आई है। फिर भी देखा जाए तो इस मार्ग पर लगातार बसें है, जिससे यात्रियों को काफी लाभ मिल रहा है।
नाम मात्र की चल रही बसें
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ से बिलासपुर के लिए दो बसें चलती हैं, जिसमें पहली वासुदेव बस सुबह 5 बजे ट्रांसपोर्ट नगर से तो दूसरी दिन के ढाई बजे केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से चल रही है। पर इन बसों में भी सवारी ना के बराबर है। ऐसे में बस संचालकों का कहना है कि यदि यही हाल रहा तो फिर से बस सेवा बंद करनी पड़ेगी, क्योंकि जितने सवारी मिल रहे हैं, उसमें डीजल का खर्च तक नहीं निकल पा रहा है।
क्या कहते हैं बस आपरेटर
इस संंबंध में बस आपरेटरों का कहना है कि रायगढ़ से बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-४९ में न तो ज्यादा गांव है और न ही कोई बस स्टैंड का निर्माण किया गया है। इसके अलावा ट्रेन मार्ग होने की वजह से लोग ट्रेन पर ज्यादा भरोषा करते है। लोगो को अब समस्या आ रही है तो इस बारे में विचार कर रहे है लेकिन अगर बस सेवा चालू कर दी जाती है तो वह कुछ दिन चलकर बन्द हो जाएगा, जिससे बस आपरेटरों को नुकसान होगा।
Published on:
01 Sept 2022 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
