
आंवला नवमी पर पिकनिक स्पॉट में रही चहल-पहल, लोगो ने वन भोज का लिया आनंद
रायगढ़। Festival News: दीपावली त्योहार के बाद लगातार कई त्योहार आते हैं। जिससे लोग काफी उत्सुकता के साथ इसका आनंद उठाते हैं। इस बार दीपावली के पहले हल्की ठंड का अहसास होने लगा था जो तीन-चार दिन तक चला। फिर अचानक मौसम में गर्माहट आ गई। साथ ही इस बार आंवला नवमी मंगलवार को होने के कारण किसी भी स्कूल में छुट्टी नहीं थी। इससे लोग दोपहर बाद पिकनिक स्पाट पर पहुंचने लगे थे। लोगों का कहना था कि आंवला नवमी को वनभोज को लेकर काफी उत्साह रहता है।
ऐसे में मंगलवार को आंवला नमी होने के कारण इस बार वन विभाग की तरफ से भी पिकनिक स्पाट में काफी तैयारी की गई थी। वहीं दोपहर तक पिकनिक स्पाट में इक्का-दुक्का ही लोग पहुंचे थे, लेकिन एक बजे के बाद धीरे-धीरे लोग पहुंचने लगे, जो देर शाम तक लोग वनभोज का आनंद उठाया। इस दौरान लोगों का कहना था कि इस बार ठंड कम होने के कारण दिन के समय तेज धूप का अहसास हो रहा है और स्कूलों में भी छुट्टी नहीं होने के कारण लेट से पहुंचे थे, जिसके चलते खाना पकाने में लेट हो गया।
आंवला नवमी का रहता है इंतजार
इस संबंध में पिकनिक मनाने आए लोगों से बात की गई तो उनका कहना था कि आंवला नवमी को लेकर हर साल इंतजार रहता है, जिससे मंगलवार को भी वनभोज के लिए आए हैं, हालांकि अन्य सालों की अपेक्षा इस बार लोगों की संख्या काफी कम है, लेकिन जितने लोग आए हैं वे सभी लोग अलग-अलग जगह भोजन पका रहे थे।
युवाओं में था काफी उत्साह
आंवला नवमी पर हर साल शहर से लगे इंदिरा विहार में सैकड़ों की संख्या में लोग पिकनिक के लिए पहुंचते हैं, लेकिन इस बार अन्य सालों की अपेक्षा भीड़ काफी कम थी। हालांकि वनभेाज को लेकर युवा वर्ग में काफी उत्साह था, जिसके चलते दोपहर बाद लोग पहुंचने लगे, जिससे जहां महिलाएं भोजन पकाने में जुट गई तो वहीं बच्चे गार्डन में लगे झूला का आनंद लेते नजर आए।
बच्चों के चलते देर से पहुंचे लोग
इस बार आंवला नवमी मंगलवार को होने के कारण सभी स्कूल खुले हुए थे, जिसके चलते दोपहर बाद जब स्कूलों की छुट्टी हुई, उसके बाद लोग पिकनिक स्पाट पहुंचने लगे, वहीं कुछ लोग पहले से पहुंचे थे, जिससे बच्चों के लेट से आने के कारण दोपहर तक पिकनिक स्पाट में खाली रहा। इस संबंध में लोगों का कहना था कि अन्य सालों की अपेक्षा इस बार काफी भीड़ काफी कम थी।
Published on:
22 Nov 2023 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
