
बारिश ज्यादा हो गई तो ये लोग ओडिशा होकर अपने पंचायत के मुख्यालय पहुंचते हैं
रायगढ़. एक ओर जहां सरकार विकास का ढोल पीट रही है तो वहीं दूसरी ओर बरमकेला के भालूपानी ग्राम के लोग आज भी विकास से उपेक्षित हैं या इससे कोसो दूर हैं। यहां सड़क मांगी गई है पर इनकी किस्मत में पगडंडी है, यदि बारिश ज्यादा हो गई तो ये लोग ओडिशा होकर अपने पंचायत के मुख्यालय पहुंचते हैं।
गांव में अन्य विकास तो दूर अपने ही ग्राम पंचायत मुख्यालय आने के लिए सड़क नहीं है। बरमकेला के परधियापाली ग्राम पंचायत व उसके आश्रित ग्राम भालूपानी के बीच करीब डेढ़ किलोमीटर की सड़क वर्ष 2012-13 में स्वीकृत हुई है लेकिन संबंधित निर्माण एजेंसी ने आधा-अधूरा निर्माण कर छोड़ दिया है।
इसके कारण भालूपानी के बच्चे बारिश के दिनों में खेत के मेड़ में घुटने तक भरे पानी से होकर आते हैं। बारिश के चार महिनें इस मार्ग में करीब आधा किलोमीटर तक खेत के मेड़ में पानी भरा रहता है, जिसमें से होकर स्कूल के छोटे बच्चे व ग्रामीण दोनो ही आवगमन करते हैं।
यही नहीं तेज बारिश होने पर यहां का जलस्तर और बढ़ जाता है और इस मार्ग में एक नाला भी है जहां बहाव काफी तेज रहता है जिसके कारण तेज बारिश होने पर बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं और ग्रामीण ग्राम पंचायत या फिर बरमकेला आने के लिए ओडि़शा के गांव से घूमकर आते हैं जो कि करीब 7-8 किलोमीटर पड़ता है।
ग्रामीणों की माने तो इस गांव को ग्राम पंचायत से जोडऩे के लिए पिछले लंबे समय से मांग की जा रही है लेकिन सड़क को लेकर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है। और इसका खामियाजा अब दोनो गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
अन्य विकास कार्य भी रुका
ग्रामीण बताते हैं कि 3 सौ की आबादी वाले आश्रित ग्राम भालूपानी में सड़क का अभाव होने के कारण अन्य विकास कार्य रुक गए हैं। यहां गर्मी जहां पेयजल की समस्या रहती है तो वहीं बारिश में सड़क की। गांव के अंदर भी सड़क की स्थिति काफी खराब है। जिसके कारण लोगों को बारिश में काफी समस्या होती है।
रुक गया निर्माण अधिकारी गंभीर नहीं
2012-13 में इस सड़क का निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ जिसके बाद आधा निर्माण कर छोड़ दिया गया। इसके पीछे कारण यह है कि कुछ किसानों का जमीन आड़े आ रही है। लेकिन इस समस्या के निराकरण के लिए कभी जनपद व जिला स्तर से कोई अधिकारी नहीं पहुंचे जिसके कारण आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है।
-मुझे देखना पड़ेगा कि किस मद से सड़क निर्माण स्वीकृत हुआ है। और निर्माण कार्य क्यों रोका गया है फाईल देखने के बाद ही कुछ बता पाऊंगा।
-हितेश बघेल, एसडीएम सारंगढ़
Published on:
27 Sept 2018 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
