25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परंपरा: पुलिस लाइन के साथ थाना व चौकियों में की गई शस्त्रों की पूजा

CG News: इसी क्रम में मंगलवार विजय दशमी के अवसर पर पुलिस लाइन उर्दना में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में एसएसपी सदानंद कुमार ने शस्त्रागार के शस्त्रों की विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की।

2 min read
Google source verification
परंपरा: पुलिस लाइन के साथ थाना व चौकियों में की गई शस्त्रों की पूजा

परंपरा: पुलिस लाइन के साथ थाना व चौकियों में की गई शस्त्रों की पूजा

रायगढ़। CG News: इसी क्रम में मंगलवार विजय दशमी के अवसर पर पुलिस लाइन उर्दना में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में एसएसपी सदानंद कुमार ने शस्त्रागार के शस्त्रों की विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की।

यह भी पढ़ें: झांकी निकाल माता की प्रतिमाएं विसर्जित, दर्शन करने जनसैलाब उमड़ा, जलाया रावण का पुतला

वहीं महाकाली की आराधना के साथ हवन किया गया। पूजन दौरान पौराणिक परंपरा का निर्वहन करते हुए एसएसपी सदानंद कुमार और एएसपी संजय महादेवा द्वारा तलवार से कद्दू की बलि दी। इसके बाद खुले प्रांगण में हर्ष फायर किया गया। इसी प्रकार जिले के सभी थाना, चौकियों में रखे शस्त्रागार/कोत में रखे हथियारों की साफ-सफाई पूजा की गई है। वहीं विजयदशमी के अवसर पर पुलिस थाना घरघोड़ा व धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी शरद चन्द्रा ने थाना स्टाफ के साथ मिलकर पूरे विधि विधान के साथ थाने के आर्म्स एम्युनेशन की पूजा की।

यह भी पढ़ें: Korba: श्रीराम के अभेद्य बाण से अहंकार का अंत आतिशबाजी की आसमान पर बिखरी छटा

शस्त्र पूजन कार्यक्रम में उप निरी. करमू साय पैंकरा, सउनि राजेश मिश्रा, प्रआर. राजेश उरांव सहित पुलिस थाना के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। शस्त्र पूजा के बाद एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा ने क्षेत्र के दशहरा एवं दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों की बैठक लेकर उन्हें प्रभावशील आचार संहिता के संबंध में जानकारी दी। वहीं कार्यक्रम मंचों का उपयोग चुनावी सभा के रूप में होने नहीं होने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: विजयदशमी: असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक रावण का दहन

उन्होंने बताया कि संपूर्ण जिले में फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा बिना अनुमति चुनावी प्रचार प्रसार पर निगाह रखी जा रही है। बैठक में दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों को दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के संबंध में डीजे साउंड सिस्टम के उपयोग, आचार संहिता संबंधी सभी आवश्यक निर्देश दिए गए और उनका पालन किए जाने कहा गया।