
Train Alert : चक्रधरपुर मंडल में चल रहे संरक्षा कार्य के चलते चार दिन के लिए टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। जिससे अब फिर से नए साल में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडे़गा। उल्लेखनीय है कि दक्षिण पूर्व रेल्वे के चक्रधरपुर मण्डल के अप लाइन में चक्रधरपुर-बिसरा के बीच डाउन लाइन में झारसुगुड़ा-राउरकेला के मध्य मेगा ब्लॉक लेकर संरक्षा संबन्धित कार्य किया जाना है।
CG Train Alert : जिसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेवे से चलने वाली टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 6,13 व 20 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 18110 इतवारी से चलने वाली इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 01,08,15, व 22 जनवरी को रद्द रहेगी, इस दौरान सफर करने वाले यात्रियों को फिर से परेशानी का सामना करना पडे़गा।
हालांकि इन दिनों वैसे ही सभी यात्री ट्रेने घंटों विलंब से चल रही है। जिसके चलते काफी समस्या हो रही है। वहीं शनिवार को भी जोन के अंदर चलने वाली बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर घंटों विलंब से पहुंची, तो वहीं गोंडवाना एक्सप्रेस जो शुक्रवार शाम को आना तो वो शनिवार को सुबह 7.30 बजे पहुंची और 11.25 बजे निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई है।
इसके साथ ही योगनगरी ऋषिकेस से चलकर पूरी तक जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस जो शनिवार को सुबह 11.30 बजे आना था, लेकिन यह ट्रेन रविवार को सुबह सात बजे तक आने की संभावना है। ऐसे में इन दिनों सफर करने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर यात्रियों में नाराजगी भी देखी जा रही है।
Published on:
31 Dec 2023 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
