19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दहेज प्रताडऩा से तंग नवविवाहिता ने की थी आत्महत्या

0 दहेज हत्या के अपराध में पति गिरफ्तार0 चक्रधरनगर थाना क्षेत्र का मामला

2 min read
Google source verification
raigarh

दहेज प्रताडऩा से तंग नवविवाहिता ने की थी आत्महत्या

रायगढ़. विगत दिनों एक नवविवाहिता ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी, जिसपर पुलिस ने मर्ग जांच में पाया कि उसका पति आए दिन दहेज के लिए प्रताडि़त करता था, जिसके चलते उसने खुदकुशी की है। ऐसे में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम संबलपुरी निवासी अरुणा राठिया पति योगेंद्र राठिया (२१ वर्ष) विगत 01 मार्च की रात्रि अपने कमरे में पंखा के कड़ी में स्कार्फ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतिका नव विवाहिता होने से न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग पंचानामा कार्यवाही कर शव का पोस्ट मार्टम कराया। मर्ग जांच दौरान घटना को लेकर मृतिका के माता-पिता व बड़ी बहन ने बताए कि मृतिका अरूणा राठिया का विवाह मई 2022 में योगेद्र राठिया निवासी सम्बलपुरी के साथ सामाजिक रिति रिवाज से हुआ था। अरूणा का पति योगेद्र राठिया दहेज में सोफा सेट, मोटरसायकल, फ्रीज नहीं लाये हो कहकर उसके साथ मारपीट करता था। जिससे अरूणा अक्सर अपने मायके में बताती थी। घटना दिनांक को भी सुबह में अरूणा से उसका पति योगेन्द्र दहेज की बात को लेकर मारपीट किया था जिससे अरुणा अपनी बड़ी बहन को फोन कर बताई कि उसका पति मारपीट कर बहुत परेशान कर रहा है, साथ ही यह भी कह रहा है कि अब यहां नहीं रह पाएगी, ऐसे में अपने मायके वालों को बुलाकर चली जाओ। इस दौरान अभी बात कर ही रही थी कि योगेंद्र ने सुन लिया तो उसे और मारपीट किया। जिससे नवविवाहिता ने तंग होकर एक मार्च को अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की ली। ऐसे में पुलिस ने मर्ग जांच के बाद मृतिका के पति योगेद्र राठिया के विरूद्ध 17 मार्च 2023 को दहेज हत्या (धारा 304-बी भादवि) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी थी।
आरोपी गया जेल
गौरतलब हो कि घटना की जानकारी होने पर नगर पुलिस अधिक्षक ने केस डायरी अपने हाथ में लेकर तत्काल चक्रधरनगर पुलिस के साथ ग्राम सम्बलपुरी जाकर आरोपी योगेन्द्र राठिया पिता भवानी राठिया 26 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया और अहम सबूत एकत्र होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में सीएसपी अभिनव उपाध्याय के साथ आरोपी पतासाजी व गिरफ्तारी में चक्रधरनगर थाना के उप निरीक्षक दिनेश बोहिदार, प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, आरक्षक श्वेत बारीक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।