24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध प्लाटिंग के लिए काट दिए बिना अनुमति के दो पेड़

जेसीबी से गिरा दिया गया तेंदु व महुआ के वृक्ष को

2 min read
Google source verification
अवैध प्लाटिंग के लिए काट दिए बिना अनुमति के दो पेड़

गिरा दिया गया तेंदु व महुआ के वृक्ष को

पंडरीपानी में अवैध प्लाटिंग के लिए तेंदु व महुआ के दो पेड़ को बिना अनुमति के ही जेसीबी से उखाड़ दिया गया। जेसीबी से उखाड़े गए पेड़ जड़ सहित मौके पर गिरा पड़ा है और अब संबंधित उसे काटकर साफ करने की तैयारी में लगा हुआ है। नियमानुसार देखा जाए तो राजस्व भूमि हो चाहे निजी भूमि उसमें लगे पेड़ों को काटने के लिए अनुमति लेने का प्रावधान है। राजस्व भूमि में राजस्व विभाग से और वनभूमि में वन विभाग से अनुमति लेने के बाद ही पेड़ों को काटने की अनुमति दी जाती है, लेकिन मुख्यालय से लगे ग्राम पंडरीपानी में एक निजी भूमि में लगे तेंदु व महुआ के बड़े वृक्ष को अवैध प्लाटिंग करने के लिए जेसीबी से गिरा दिया गया है। आश्चर्य की बात तो यह है कि उक्त पेड़ों को काटने के लिए अनुमति तक संबंधित विभाग से नहीं लिया गया है। अब तक देखा जाए तो उक्त भूमि के डायवर्सन का आवेदन राजस्व विभाग में लगा है इसके अलावा न तो प्लाटिंग करने के लिए विकास अनुज्ञा लिया गया है न ही पेड़ काटने के लिए अनुमति ली गई है, बिना अनुमति के ही कृषि भूमि का प्रायोजन बदलते हुए उसमें प्लाट काटकर विक्रय करने की तैयारी है और पेड़ों को जेसीबी से जड़ सहित उखाड़ दिया गया है। मौके पर जड़ सहित गिरे हुए पेड़ स्पष्ट देखने को मिलेगा।

सड़क बनाने के लिए रात में डाल रहे स्लैग

पहाड़ मंदिर के पीछे उक्त अवैध प्लाटिंग में दिन में जहां समतलीकरण का काम किया जा रहा है तो वहीं रात के अंधेरे में उद्योगों से निकलने वाले स्लैग और मिट्टी डंप कर सड़क बनाया जा रहा है। इसके लिए भी किसी से कोई अनुमति नहीं लिया गया है।

चुनावी व्यस्तता का उठा रहे हैं लाभ

विदित हो कि इन दिनों पूरा प्रशासनिक अमला निर्वाचन कार्य में व्यस्त हो गया है, ऐसी स्थिति में विभागीय काम-काज ठप है। उक्त भूमि पर अवैध प्लाटिंग करने वाले लोग इसका खुलकर लाभ उठा रहे हैं और तेज गति से समतलीकरण कर सड़क बनाकर अवैध प्लाटिंग को अंजाम दे रहे हैं।


मैने से संबंधित पटवारी को निर्देश दिया है, हांलाकि चुनावी व्यस्तता की वजह से जांच नहीं हो पाई होगी। मै दिखवाता हूं।


गगन शर्मा, एसडीएम रायगढ़