7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंगनबाड़ी सहायिका ने वार्ड पंच की सरेआम कर दी पिटाई, फिर उठाया आत्मघाती कदम, , सुसाइड नोट में लिखी ये बात

Raigarh Crime News : धरमजयगढ़ ब्लॉक के ग्राम भालूपखना में वार्ड पंच ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है।

2 min read
Google source verification
वार्ड पंच के खुदखुशी कर ली

वार्ड पंच के खुदखुशी कर ली

CG Raigarh News : धरमजयगढ़ ब्लॉक के ग्राम भालूपखना में वार्ड पंच ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रैरुमाखुर्द चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भालूपखना फिटिंगपारा निवासी समयनाथ मांझी पिता घुराउ मांझी (48) अपने वार्ड का वार्ड पंच है। (cg raigarh news) गुरुवार की दोपहर अपने घर के सामने बैठकर गोपीराम मांझी के साथ बातचीत कर रहा था। उसी दौरान भालूपखना गांव का बुधराम मांझी भी आया गया। वहीं तीनों में बात होने लगी। (cg crime news) वहीं पूर्व में पंच समयनाथ बुधराम को 25 हजार रुपए उधार दिया था और बदले में उससे खेत लेकर खेती करता था। इसी बात पर समयनाथ और बुधराम के बीच बातचीत शुरू हो गई।

यह भी पढ़े : Train Alert : रायपुर से अंतागढ़ के लिए ट्रेन सेवा का हुआ शुभारंभ, सप्ताह में इतने दिन चलेगी ट्रेनें, देखें शेड्यूल

इससे बुधराम समयनाथ से अपना खेत वापस मांगने लगा और यह कहने लगा कि मुझे मेरा खेत दे दो मैं 25 हजार रुपए आंगनबाड़ी सहायिका से लेकर वापस दे दूंगा। (cg raigarh news) इसी दौरान वहीं से आंगनबाड़ी सहायिका प्रभा एक्का पति गिलबर्ट टोप्पो (38) निवासी ग्राम भालूपखना फिटिंगपारा गुजर रही थी। उसे देखकर समयनाथ ने बुधराम को कहा ये लोग तेरे को भड़काते हैं तो भड़क जाता है और फिर मेरे पास आकर यह सब बात करता है।

यह भी पढ़े : PRSU Entrance exam : रविवि प्रबंधन ने जारी की सूचना, एडमिशन के लिए केंद्र में जाकर मोबाइल से देना होगा परीक्षा, जानिए डिटेल्स

समयनाथ की बात आंगनबाड़ी सहायिका ने सुन ली, जिससे आग बबुला होते हुए समयनाथ का कॉलर पकड़कर पिटाई करने लगी। जिससे समयनाथ का टी-शर्ट भी फट गया। (raigarh news)इस दौरान घर के बाहर हल्ला सुनकर समयनाथ की पत्नी बाहर निकली और मामला को शांत कराया। ऐसे में खुद को अपमानित महसूस करते हुए समयनाथ गुमसुम हो गया था और शाम को समयनाथ ने चुनरी का फंदा बनाकर उसमें लटक गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा, साथ ही पुलिस परिजनों का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। (cg news) साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि मृतक एक सुसाईट नोट भी छोड़ा है जिसे पुलिस ने जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जांच के बाद मामला का खुलासा होगा।

यह भी पढ़े : इंस्पेक्टर-सूबेदार की भर्ती पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, परीक्षा परिणाम लागू होने से पहले देगी अंतिम आदेश

परिजनों ने लगाया आरोप

वहीं मृतक समयनाथ के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आंगनबाड़ी सहायिका मोहल्ले वालों के सामने उसे तमाचा मारते हुए उसका कपड़ा भी फाड़ दी थी, (cg hindi news) जिससे क्षुब्ध होकर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है। ऐसे में अब पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच उपरांत ही मामला दर्ज किया जाएगा।