
रायगढ़. गर्मी बढ़ते ही पानी की समस्या गहराने लगी है। स्थिति यह हो रही है कि वाटर लेबल डाउन होने की वजह से बोर पंप सूखते जा रहे हैं। इससे लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। इस तरह की स्थिति शहर के वार्ड क्रमांक चार के ईशा नगर व अंबेडकर कालोनी में देखने को मिल रही है। इस समस्या को लेकर पिछले दिनों लोगों ने निगम आयुक्त से मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा था। इस दौरान आयुक्त ने पानी की किल्लत दूर करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक समस्या दूर नहीं हो सकी।
पिछले एक माह से गर्मी बढऩे लगी है। इसकी वजह से अब वाटर लेबल भी डाउन होने लगा है। सबसे ज्यादा समस्या उस क्षेत्रों में देखी जा रही है जहां के बोर पंप ज्यादा गहराई में नहीं है। इन क्षेत्रों के बोर पंप अप्रैल में ही सूखने लगे हैं। इस तरह की स्थिति शहर के वार्ड क्रमांक ४ में देखी जा रही है। इस वार्ड में अंबेडकर नगर मोहल्ला है। जहां एक हैंड पंप व एक बोर पंप से लोगों को पानी की आपूर्ति की जाती है। बताया जा रहा है कि हैंडपंप का वाटर लेबल कुछ समय पहले ही नीचे चला गया।
इससे काफी मशक्कत के बाद उसमें पानी आता है। इसी तरह की स्थिति बोर पंप की भी है। बोर पंप का वाटर लेबल भी नीचे चला गया है। इससे उक्त बोर से पर्याप्त पानी नहीं निकल रहा। इससे लोगों को पर्याप्त पानी भी नहीं मिल रहा है। यही हाल ईशा नगर के नीचे पारा मोहल्ले में भी देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि यहां दो बोर पंप लगे हैं। दोनों बोर पंप का वाटर लेबल नीचे चला गया है।
बोर खनन की मांग
ईशा नगर मोहल्ला काफी बड़ा है। यहां करीब दो हजार की आबादी निवास करती है। ऐसे में गर्मी के पहले ही बोर का पानी पर्याप्त नहीं था। अब जब गर्मी की वजह से वाटर लेबल नीचे चला गया है तो लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई है। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। इस समस्या को देखते हुए पूर्व में बोर खनन किए जाने की मांग लोगों के द्वारा की गई थी।
दूर नहीं हुई समस्या
इस वार्ड के दोनों मोहल्लों में शुरुआती गर्मी के दौरान ही पानी की समस्या शुरू हो गई है। इस बात को लेकर पिछले दिनों मोहल्ले के लोग नगर निगम आयुक्त के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। साथ ही ज्ञापन सौंपते हुए समस्या दूर किए जाने की मांग की गई थी। इस दौरान निगम आयुक्त ने समस्या दूर किए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक समस्या दूर नहीं हो सकी।
-वार्ड के अंबेडकर नगर व ईशा नगर नीचे पारा मोहल्ला में पानी की समस्या है। यह समस्या वाटर लेबल नीचे जाने की वजह से हुई है। लोगों की समस्या को लेकर निगम आयुक्त से चर्चा की गई है। ताकि अव्यवस्था दूर करते हुए लोगों को परेशानी से निजात दिलाई जा सके- जानकी काटजू, पार्षद
-गर्मी में वाटर लेबल डाउन होने से इस तरह की समस्या आती है। जल विभाग के अधिकारियों वार्ड की इस समस्या की जानकारी देते हुए उस समस्या को दूर करने का निर्देश दिया जाएगा- नवधा मिरी, जल प्रभारी, एमआईसी
Published on:
16 Apr 2018 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
