26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

Breaking : किसानों के कई एकड़ की फसल बर्बाद, बिना बारिश के ही खेतों में पहुंच गया इतना पानी, पढि़ए खबर…

- बेस पर बिछाना था लोहे का जाल, लेकिन यहां एक भी लोहा नहीं डाला गया

Google source verification

रायगढ़. केलो परियोजना के तहत बनी मेन केनाल फूटने से आसपास की कई एकड़ की फसल बर्बाद हो गई है। अरबों रुपए की लागत से बनी इस परियोजना की नहर के टूटने से यह साफ हो गया है कि इसमें परियोजना के अधिकारियों और ठेकेदार ने मिलीभगत करके जमकर भ्रष्टाचार किया गया है।

नहर की टूटी हुई हालत को देखकर साफ पता चलता है कि नहर का जो बेस बनाया गया है उसमें ठेकेदार को 400 एमएम का आरसीसी बेस करना था लेकिन उसने मात्र 100 से डेढ़ सौ एमएम आरसीसी का ही बेस किया। इतना ही नहीं इस बेस पर उसे एक लोहे का जाल बिछाना था जिससे कि बेस मजबूत हो सके, लेकिन यहां एक भी लोहा नहीं डाला गया, जो नहर टूटी है उसके ऊपर पहाड़ स्थित है इससे साफ जाहिर होता है कि पहाड़ों से बारिश का पानी नीचे आएगा।

इस पानी को निकालने के लिए विभाग ने एक कल्वर्ट पुलिया बनाने का भी प्रावधान किया था लेकिन ठेकेदार ने कल्वर्ट पुलिया की जगह सीधे ही नहर बना डाली। इससे पहाड़ का पानी नीचे की सतह को खोखला करता गया और उसका नतीजा यह हुआ कि नहर सुबह 4 बजे भरभरा कर टूट गई। अब अधिकारी इस मामले में लीपापोती करने को जुटे हुए हैं।