20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीवी को मियां ने भेजा अश्लील मैसेज, तो पत्नी को आया गुस्सा और थाने में लिखाई रिपोर्ट

पति से परेशान होकर मायके चली गई पत्नी के मोबाइल पर नाराज पति ने न सिर्फ अश्लील मैसेज भेजे बल्कि उसके साथ धमकी-चमकी भी की।

2 min read
Google source verification
बीवी को मियां ने भेजा अश्लील मैसेज, तो पत्नी को आया गुस्सा और थाने में लिखाई रिपोर्ट

File photo

रायगढ़. पति से परेशान होकर मायके चली गई पत्नी के मोबाइल पर नाराज पति ने न सिर्फ अश्लील मैसेज भेजे बल्कि उसके साथ धमकी-चमकी भी की। इससे नाराज महिला ने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सोनिया नगर का यह मामला है। जहां 23 वर्षीय महिला अपने पति के साथ रहती थी। पुलिस ने बताया कि महिला का विवाह यूपी के बिजनौर में हुआ था। शादी के कुछ दिनों तक उसका वैवाहिक जीवन तो सुखमय रहा इसके बाद इसमें परेशानी आनी शुरू हो गई। ऐसे में छोटी-छोटी बातों को लेकर पति और पत्नी के मध्य विवाद होने लगा था। जब यह सिलसिला बढ़ता चला गया तो पत्नी के लिए पति के साथ गुजारा करना मुश्किल हो गया। ऐसे में वो परेशान होकर अपने मायके चली आई। इसके बाद पति ने उसके मोबाइल पर धमकी और गाली-गलौज का संदेश भेजने लगा। पति लगातार मोबाइल पर फोन करके उसे परेशान किए जा रहे थे।

शुरुआत में महिला इसे इग्नोर करती रही इसके बाद भी जब यह सिलसिला नहीं थमा तो महिला ने इसकी शिकायत कोतवाली में कर दी है। महिला का कहना है कि उसके मायके आने के बाद उसका पति लगातार मोबाइल पर फोन करके उसे परेशान करता रहता है। ऐसे में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 507 व आईटी एक्ट 67 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

मैसेज का प्रिंट लेकर पहुंची थी थाने- पुलिस ने बताया कि महिला के पति की ओर से लगातार धमकी और अश्लील मैसेज उसक मोबाइल पर किए जा रहे थे। इससे परेशान होकर महिला अपने पति के नंबर से आए दो मैसेज की फोटो प्रिंट लेकर थाने पहुुंच गई थी और पुलिस से इसकी शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की विवेचना आरंभ कर दी है।