
उर्दना पुलिस लाइन में शहीद दिवस के मौके पर देश, प्रदेश के साथ जिले के वीर शहीदों के सम्मान को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रायगढ़. उर्दना पुलिस लाइन में शहीद दिवस के मौके पर देश, प्रदेश के साथ जिले के वीर शहीदों के सम्मान को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शहीद जवानों को नमन करने के साथ ही उनके परिजनों को शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
इस बीच अपनों से बिछडऩे का दर्द के बीच पीडि़त परिजनों की आंखे नम होते देखी गई। उक्त कार्यक्रम में पुलिस के आला अधिकारी के साथ लैलंूगा विधायक, निगम सभापति, एसडीएम व अन्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
शहीद दिवस को लेकर शनिवार की सुबह उर्दना पुलिस लाइन में सादगी के साथ उन वीर शहीदों को नमन किया गया। जो देश, प्रदेश की सुरक्षा को लेकर दुश्मनों से लोहा लेते हुए हंसते-हंसते अपने प्राणों को बलि दे दी। कार्यक्रम की शुरुआत, वीर शहीदों के शहादत की संक्षिप्त परिचय के साथ हुआ।
जिसमें देश मेंं 370 जवानों के शहादत की बात कही गई। इस बीच अमर जवान पर पुलिस के आला अधिकारी टीआर कोसिमा, एएसपी यूबीएस चौहान, एसडीएम प्रकाश सर्वे, नगर निगम सभापति सलीम नियारिया, लैलंूगा विधायक व संसदीय सचिव सुनीति राठिाया, आरआई मंजूलता केरकेट्टा, प्रशिक्षु डीएसपी मंजूलता बाज, टीआई आरके मिश्रा, अमित शुक्ला, अमिल पाटले, गोपाल घ्रुवे व अन्य अधिकारी, जवानों ने एक-एक कर कतारबद्ध होकर शहीदों को फूल-माल अर्पित कर नमन किया।
इस बीच जब पीडि़त परिवार अमर जवान के करीब अपनों को नमन करने पहुंचे तो उनकी आंखे नम हो गई। शहीदों को नमन करने के बाद संसदीय सचिव सुनीति राठिया द्वारा शहीद के मौजूद परिजनों को शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
इस बीच उन्हें इस बात का भी भरोसा दिया गया कि भविष्य में अगर उन्हें कोई समस्या व परेशानी हो तो वो बेहिचक पुलिस, जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि के समक्ष अपनी बातें रख सकते हैं। प्राथमिकता के आधार पर उस समस्या को मिलजुल कर हल करने की पहल की जाएगी।
जिले के 2004 के बाद ये हुए शहीद
1. आर. लक्ष्मी बेहरा, संडा बरमकेला
2. आर. लक्ष्मीनारायण राठिया, जमरगीडीह धरमजयगढ़
3. आर. बीर सिंह, कपिस्दा सारंगढ़
4. प्र. आर. राघवराम ओझा, जालौन, यूपी
5. आर. सुखसाय भगत, पिपराही लैलंूगा
6. आर. शिवकुमार सिदार, तिल्दा पुसौर
7. आर. तनिकलाल पटेल, चुहकीमार छाल
8. आर. पंचराम भगत, राजपुर लैलंूगा
9. राजाराम एक्का, कमराई कापू
Published on:
21 Oct 2017 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
