14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां-बाप ने बेटे को ऐसी क्या बात कही कि बहू को गुजरी नागवार और बंद कमरे में खुद को लगा ली आग, पढि़ए खबर…

- घटना पुसौर थाना क्षेत्र की -कमरे से धुआं उठता देख बेटी ने मचाई शोर तो पहुंचे सास व ससुर

3 min read
Google source verification
मां-बाप ने बेटे को ऐसी क्या बात कही कि बहू को गुजरी नागवार और बंद कमरे में खुद को लगा ली आग, पढि़ए खबर...

मां-बाप ने बेटे को ऐसी क्या बात कही कि बहू को गुजरी नागवार और बंद कमरे में खुद को लगा ली आग, पढि़ए खबर...

रायगढ़. मां-बेटे के आपसी बात से खफा होकर बहू ने बेटी के सामने ही खुद पर मिट्टी तेल उड़ेला और माचिस जलाकर खुद को आग के हवाले कर दिया। इससे कुछ देर में ही महिला की जल कर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से महिला के सास-ससुर, उसका पति व बेटी सभी स्तब्ध हैं। चूंकि उनका कहना है कि मां-बाप और बेटे के बीच ऐसी छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं। आखिर वे जो पैसे अपने बेटे को दिए थे उसे मांगने पर बेटे को तो बुरा नहीं लगता था, क्योंकि वे उनके माता-पिता हैं, लेकिन बहू को यह बात अंदर ही अंदर खाए जा रही थी, जिससे तंग आकर उनसे खुदकुशी कर ली, घटना पुसौर थाना क्षेत्र की है।

Read More : बिजारी कोल माइंस का उद्घाटन करने पहुंचे एसईसीएल के सीएमडी रेड्डी ने कोयला उत्पादन को लेकर क्या कहा, पढि़ए पूरी खबर...
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम औरदा में नरेश साव अपनी 42 वर्षीय पत्नी पंतजनि साव व 19 वर्षीय बेटी के साथ रहता था। वहीं उसी आंगन में उसके माता-पिता अलग घर बनाकर रहते हैं। नरेश साव राजमिस्त्री का काम करता है, तो उसका पिता खेती-किसानी का काम करता है।

पुलिस ने बताया कि करीब माहभर पहले नरेश को मकान निर्माण के लिए रुपए की आवश्यकता होने पर उसने अपने माता-पिता से 10 हजार रुपए मांगे थे। ऐसे में नरेश के माता-पिता ने बैंक में जमा 10 हजार रुपए को निकाल कर नरेश को दे दिया था। वहीं जब भी नरेश को रुपए की आवश्यकता होती थी तो वह अपने माता-पिता के पास पहले जाता था, आखिर वह उनका बेटा है। 26 जून की सुबह भी नरेश ने अपने माता-पिता से 500 रुपए की मांग की तब उनके द्वारा कहा गया कि अभी हमारे पास पैसे नहीं हैं, बल्कि तुम हमें पैसे दो जो तुमसे हमारा आ रहा है। इसके बाद नरेश साव अपने काम पर चला गया।

बहू को बुरी लगी बात
मां द्वारा बेटे से दिए गए रुपए को वापस मांगने की बात बेटे को तो बुरी नहीं लगी, लेकिन बहू को बुरी लग गई। इसके बाद अपनी बेटी के सामने कहने लगी कि आए दिन मेरे सास-ससुर हमसे रुपए की मांग करते रहते हैं और ताना मारते हैं। इसके बाद वह घर से मिट्टी तेल का जेरीकेन उठा लाई और खुद पर मिट्टी तेल उड़ेल दिया। वहीं बेटी के शोर मचाने पर मौके पर महिला के सास-ससुर भी आ गए और माचिस को छीनकर उसे काफी समझाया कि यह माता-पिता और बेटे की बात है, तुम क्यों टेंशन ले रही हो। उन्हें लगा कि बहू मान गई है तो वे अपने कमरे में चले गए। इसके बाद महिला का ससुर बाड़ी तरफ चला गया।

नहीं मानी थी बहू
सास-ससुर के जाने के बाद महिला घर से माचिस लेकर आई और कमरे में घुसकर दरवाजा बंद कर दी। चूंकि वह तो पहले से मिट्टी तेल से सनी थी। इसके बाद कमरा अंदर खुद पर माचिस जला कर खुद को आग के हवाले कर दिया। कमरे से धुआं उठता देख बेटी ने शोर मचाया तो उसकी दादी वहां पहुंची। फिर कुछ देर बाद महिला का ससुर भी आ गया। फिर आसपास के लोगों की मदद से कमरे के दरवाजा को तोड़ा गया। जब वे कमरा अंदर पहुंचे तो पंतजनि पूरी तरह झुलस कर मृत पड़ी थी। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

माता-पिता और बेटे के रुपए लेनदेन संबंधी बात बहू को बुरी लग गई और उसने खुद को आग के हवाले कर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि मृतिका छोटी-छोटी बातों को गंभीर मान लेती थी और यही कारण है कि उसने खुदकुशी कर ली। फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है- प्रदीप जायसवाल, पुसौर थाना प्रभारी