18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर बंगला कंपाउंड में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

बैग्लोर से अपने तीन साथियों के साथ बुधवार रात को रायगढ़ उतरा था0 घटना के बाद उसके दोस्तों को सीतापुर पुलिसलिया हिरासत में

3 min read
Google source verification
raigarh

कलेक्टर बंगला कंपाउंड में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

रायगढ़. कलेक्टर बंगला के कंपाउंड में एक युवक अपने बेल्ट से बाथरूम में लगे लोहे के पाईप में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया, गुरुवार सुबह बंगला परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भ्रमण कर रहे थे, इस दौरान बाथरूम के पास लटे शव को देखकर इसकी सूचना तत्काल कलेक्टर भीम सिंह को देते हुए कोतवाली पुलिस को भी सूचित किया, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई, वहीं उसके पास मिले आधार कार्ड व रेलवे टिकट के आधार पर उसकी शिनाख्त सीतापुर थाना क्षेत्र के रूप में किया गया, जिसके बाद घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया, वहीं शाम को परिजनों के आने के बाद बयान दर्ज कर शव का पीएम कराया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा जिला के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तरियापारा निवासी आशीष कुमार एक्का पिता लालसाय एक्का (२८ वर्ष) रोजी-मजदूरी करके बंग्लौर से अपने तीन दोस्तों के साथ बुधवार रात करीब ११ बजे रायगढ़ स्टेशन पहुंचा, इस दौरान कुछ देर बाद उसके दोस्त अपने घर सीतापुर जाने के लिए निकल गया, लेकिन आशीष यही छुट गया, इस दौरान आशीष ने घुमते हुए कलेक्टर बंगला पहुंचा और बाउंड्री के अंदर घुसकर बंगला के पीछे बाथरूम के छत में लगे लोहे के पाइप में बेल्ट से फांसी लगा लिया। इस दौरान गुरुवार सुबह सुरक्षाकर्मियों बंगले का भ्रमण करने के दौरान देखा कि बाथरूम के छत में लगे लोहे के पाईप में फांसी पर अज्ञात व्यक्ति का शव लटका हुआ है तब तत्काल इसकी सूचना कलेक्टर भीम सिंह को देते हुए कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया, जिस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर पंचनामा करते हुए शव को अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया गया, साथ ही मृतक का जेब जांच करने पर उसके जेब से उसका आधार कार्ड और ट्रेन का टिकट मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने सीतापुर पुलिस से संपर्क किया, जिससे पता चला कि उक्त मृतक युवक सीतापुर के तरियापारा गांव का रहने वाला है। जिससे उसके परिजनों से संपर्क करते हुए रायगढ़ भेजा गया। वहीं शाम तक परिजनों के पहुंचने के बाद कोतवाली पुलिस ने उनका बयान दर्ज कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
बंगले की सुरक्षा में सेंध
गौरतलब हो कि जिले में सबसे सुरक्षित माने जाने वाले कलेक्टर बंगला को माना जाता है, क्योंकि यहां हमेशा १२ से १४ सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी रहती है। जिससे किसी भी व्यक्ति अंदर नहीं आ सकता, इसके बाद भी परिसर में अज्ञात युवक घुसकर इस तरह आत्महत्या करने को लेकर सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है। ऐसे में सुरक्षा इस तरह से है तो कभी भी कुछ बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं लोगों का कहना है कि जब कलेक्टर बंगला सुरक्षित नहीं है तो आम लोग कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। ऐसे में अब कलेक्टर बंगला में ड्यूटी कर रहे सुरक्षाकर्मियों को बदलने की तैयारी चल रही है।
क्या कहते हैं परिजन
इस संबंध में सीतापुर से आए मृतक के पिता ने बताया कि पिछले जून माह में आशीष एक्का गांव के तीन-चार युवकों के साथ कमाने-खाने के लिए बैंग्लोर गया हुआ था, इस दौरान छह माह पहले उसने कुछ रुपए भेजा था, वहीं बीच-बीच में फोन से बात होता था, वहां से आने से पहले उसने फोन करके बताया था कि दोस्तों के साथ घर लौट रहा है, लेकिन गुरुवार को सुबह सीतापुर थाना से फोन कर बुलाया गया और उसका फोटो दिखाते हुए बताया कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है।
दोस्तों को लिया हिरासत में
मृतका का पिता लालसाय एक्का से सीतापुर पुलिस पुछताछ किया तो उसने बताया कि तरियापारा के ही सतीश एक्का, शीनू बड़ा और एक युवक उसके साथ आ रहे थे, जो अब सीतापुर पहुंचने वाले हैं। ऐसे में सीतापुर पुलिस ने तीनों युवकों को बस स्टैंड से ही हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन देर शाम तक कुछ भी खुलासा नहीं हो सका था।