जानकार बताते हैं कि किसी जमीन के नामांतरण, बंटवारा या फिर खरीद बिक्री के पूर्व पटवारियों द्वारा नक्शा काटा जाता है लेकिन उक्त सभी प्रक्रिया होने के बाद इसे अपडेट करने में काफीसमय लेते हैं। हांलाकि यह रिकार्ड पंसाला रिपोर्ट में तो आ जाता है लेकिन नक्शा में उल्लेख नहीं होता है। जबकि उक्त प्रक्रिया के तत्काल बाद इसे अपडेट करना चाहिए।