27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले दीवार लेखन की खुली छूट, अब पोतने पर 10 लाख खर्चा

Raipur news: राजनीतिक दलों को जहां-तहां दीवार लेखन की खुली छूट देना अब नगर निगम को भारी पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification
10 lakh spent on painting the wall Raipur News

पहले दीवार लेखन की खुली छूट, अब पोतने पर 10 लाख खर्चा

रायपुर। Chhattisgarh News: राजनीतिक दलों को जहां-तहां दीवार लेखन की खुली छूट देना अब नगर निगम को भारी पड़ रहा है। निगम क्षेत्र की सरकारी और निजी जगहों की बाउंड्री, ब्रिज आदि जगहों को प्रचार-प्रसार से पाटा जा चुका है। हैरानी ये कि ऐसा करने वालों के लिए नगर निवेशक विभाग में 10 रुपए वर्गफीट के हिसाब से शुल्क जमा कराने की शर्तें हैं, लेकिन उसका पालन ही नहीं कराया जाता है। ऐसे में अब दोहरी चपत निगम के खजाने में लग रही है। एक तो दीवार लिखने वालों से एक धेला निगम को मिला नहीं, उल्टा आचार संहिता लगने पर प्रचार-प्रसार वाले स्लोगन, चुनाव चिन्ह पोतवाने पर लगभग 10 लाख रुपए खर्चा बैठ रहा है।

निगम के सभी 70 वार्डों में ओवरब्रिज, अंडरब्रिज, बाउंड्रीवाल, भवनों की दीवारें प्रचार-प्रसार से पाटी जा चुकी है। राजनीतिक दलों से लेकर व्यावसायिक सेक्टर भी इस मामले में पीछे नहीं है। ऐसी किसी जगह को नहीं छोड़ा गया, जहां से मूवमेंट ज्यादा होता है, सभी जगह प्रचार-प्रसार के लिए ज्यादातर दीवारों और बाउंड्रीवाल का उपयोग खुलेआम किया गया। जिसे अब पोतवाने की नौबत आई है।

यह भी पढ़े: यहां के सीए के पैन से हैदराबाद में फर्जी जीएसटी रजिस्टर्ड, आयकर नोटिस के बाद हुआ खुलासा

रेट 10 रुपए वर्गफीट, किसी ने नहीं किया जमा

नगर निवेश विभाग में यह नियम है कि कोई दल या संस्था यदि किसी प्रकार के प्रचार-प्रसार के लिए दीवार लेखन कराती है, तो 10 रुपए वर्गफीट के हिसाब से उसे निगम में शुल्क जमा करना अनिवार्य है। ऐसा निगम के फाइलों में दर्ज है, परंतु न तो शुल्क जमा करने के लिए ऐसे लोगों को बाध्य किया और न ही लेखन कराने वाले लोग शुल्क जमा करना उचित समझे। उसी को पोतवाने में अब निगम को चपत लग रही है।

दो से तीन लेबर लगाए गए

आचार संहिता लगने के साथ ही निगम का अमला सक्रिय हुआ और पोस्टर-बैनर निकालने के साथ ही दीवार लेखन पोतवाने में जुट गया है। निगम में 10 जोन के अंतर्गत 70 वार्ड आते हैं। इसलिए दो से तीन श्रमिकों को लेकर हर जोन में प्रचार-प्रसार वाले दीवार लेखन को पोतवाने के लिए लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि हर जोन में लगभग 1-1 लाख रुपए इस काम में खर्च होगा।

आचार संहिता को देखते हुए सभी जोन कमिश्नरों को नियमों का पालन करने का निर्देश जारी किया गया है। प्रचार-प्रसार वाले दीवार लेखन की पुताई करवाने का काम शुरू करा दिया गया है। अब दीवार लिखने करने वालों के खिलाफ सख्ती की जाएगी। - विनोद पांडेय, अपर आयुक्त, निगम

यह भी पढ़े: Bastar Dussehra festival 2023 : नौ दिनों तक गड्ढे में बैठकर करेंगे साधना तब बनेंगे जोगी