
कोरबा. जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय (Swami Atmanand School) पंप हाउस, पाली और हरदीबाजार के कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी इस सत्र से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। (Chhattisgarh News) अब तक छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे थे। (Korba news) इन तीनों ही स्कूलों को वर्ष 2021-22 में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्धता मिल गई थी, लेकिन आधी सत्र में संबद्धता की वजह से इस दौरान पढ़ाई छग शासन के पाठक्रम से हुई।
वर्ष 2022-23 में कक्षा पहली से नौंवी और 11वीं की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड से हुई। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की पढ़ाई और परीक्षा छग शासन के पाठ्यक्रम से हुई थी। पिछले साल सीबीएसई संबद्धता अंतर्गत एनसीईआरटी के पाठक्रम अध्ययन कर विद्यार्थी अब अगली कक्षा यानी नौंवी के विद्यार्थी 10वीं और कक्षा 11वीं के विद्यार्थी से 12वीं की कक्षा में प्रवेश कर चुके हैं। इससे इस बार विद्यार्थी अब सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए प्रबंधन और शिक्षकों ने एक अप्रैल से अध्ययन का कार्य शुरू कर दिया है।
कक्षा पहली से 12वीं तक रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए पंजीयन प्रारंभ
इधर जिले के स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश कराने को लेकर काफी उत्साहित हैं। अभिभावकों को एक-एक सीट के लिए अभी से मारामारी है। जिले में इस सत्र में 14 अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। इन स्कूलों के कक्षा पहली में प्रवेश के लिए निर्धारित 50 सीट है। इसके अलावा कक्षा दूसरी से 12वीं तक रिक्त सीटों पर भी आवेदन मंगाए गए हैं।
पंप हाउस स्कूल में छह दिनों के भीतर 425 से अधिक पंजीयन हो चुके है। प्रत्येक सीट के लिए अभी से नौ अभिभावकों ने दावेदारी की है। आने वाले दिनों में पंजीयन और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा हरदीबाजार, पाली, कटघोरा सहित सभी स्कूलों में प्रवेश पंजीयन को लेकर अभिभावकों में उत्साह है। पंजीयन में लगातार इजाफा हो रहा है।
Published on:
17 Apr 2023 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
