
2 साल के बच्चे को डूबते सब देख रहे थे तमाशा, 11 साल के तौसीब ने छलांग लगा बचा ली जान
अंबिकापुर. खेलते समय अचानक एक 2 साल का बच्चा तालाब में गिर गया। वहां मौजूद उसके भाई ने मदद के लिए लोगों से गुहार लगाई। लोग पहुचे भी लेकिन किसी ने भी मदद करने की हिम्मत नहीं की और 2 साल के मासूम के डूबने का तमाशा देखते रहे।
जानकारी के अनुसार, मोमिनपुरा में रिंग रोड स्थित हरसागर तालाब के पास सुबह लगभग 8 बजे 2 साल का अजब उर्फ गोलू और उसका भाई साथ में खेल रहे थे। तभी 2 साल का अजब अचानक लुढ़क कर तालाब में गिर गया। उसे डूबता देख उसके भाई ने लोगों से मदद की गुहार लगाई।
लोग उसकी गुहार सुनकर वहां पहुंचे भी लेकिन किसी ने तालाब में उत्तर कर बच्चे की जान बचाने की जहमत नहीं उठाई और निराने खड़े होकर तमाशा देखते रहे। इसी बीच लोगों की भीड़ को देख वहां 11 वर्ष साल का तैसीब पहुचा। वह बिना समय गवाएं और अपनी जान की परवाह किये नदी में कूद गया और मासूम को बचा लिया।
Published on:
12 Jan 2020 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
