
रायपुर.
प्रदेश सरकार ने आखिरकार ठोस निर्णय लेते हुए डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के तहत ११५ बीमारियों के इलाज के पैकेज को सरकारी अस्पतालों के लिए आरक्षित कर दिया। इनमें हार्ट, किडनी, स्त्रीरोग, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसीन से जुड़ी बड़ी बीमारियां प्रमुख रूप से शामिल हैं। सिजेरियन डिलिवरी भी योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में होंगी, जिसके लिए 18,500 रुपए पैकेज रेट तय किया गया है। एक जनवरी से इन 115 बीमारियों का सरकारी योजना के तहत सिर्फ और सिर्फ सरकारी अस्पतालों में होगा।
अगर इनमें से किसी बीमारी से ग्रसित हैं और निजी अस्पताल में सरकारी योजना से इलाज करवाने की सोच रहे हैं तो अब ऐसे संभव नहीं हैं। आपको यहां खुद की जेब से ही इलाज की राशि का भुगतान करना होगा।'पत्रिकाÓ से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने 172 बीमारियों के इलाज के पैकेज को सरकारी अस्पतालों के लिए आरक्षित किए जाने की बात कही थी। यानी दूसरी सूची जल्द आ सकती है।
स्पष्ट है कि सरकार सरकारी अस्पतालों के साधन-संसाधन को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहती है, ताकि निजी अस्पतालों में योजना के तहत जा रही राशि या कहें इलाज के खर्च को कम किया जा सके। पूर्व में स्वास्थ्य योजना में 772 बीमारियों के इलाज के पैकेज हैं, अभी इन्हें अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
योजना के तहत इन बीमारियां का इलाज सिर्फ सरकारी अस्पतालों में-
जनरल सर्जरी- हाईड्रोसिल, संक्रामित कुखरू, पैरों में सूजन, स्तन की गांठ,हर्निया। (इलाज के पैकेज 4000 से 30,000 हजार रुपए तक हैं।)
जनरल मेडिसीन- पेचिस, किडनी संबंधित, मलेरिया, गंभीर एचआईवी, न्यूरो मस्कुलर डिसऑर्डर। (जिन बीमारियों का इलाज सरकारी अस्पतालों में आसानी से उपलब्ध है, उनकी दरें शून्य कर दी गई हैं। इलाज के पैकेज अधिकतम 25,000 तक।)
कॉडियोलॉजी- एएसडी डिवाइज क्लोजर, वीएसडी डिवाइज क्लोजर, पीडीए डिवाइज क्लोजर, पीडीए क्वाइल।ये सभी बीमारियां दिल के सुराग से संबंधित हैं। (इलाज के पैकेज 15,000 से 80,000 हजार तक)
इन आधारों पर किया गया बीमारियों को आरक्षित-
सरकार का उ²ेश्य निजी अस्पतालों में जा रहे सरकारी पैसे को कम करना है।इन पैसे से सरकारी अस्पतालों को सुविधा संपन्न बनाना है। सरकारी अस्पतालों में जिन बीमारियों के इलाज की 100 प्रतिशत गारंटी है, उन्हें आरक्षित किया जा रहा है। सूत्र की मानें तो सरकारी अस्पतालों के जनरल सर्जरी विभाग में डॉक्टर पर्याप्त हैं लेकिन सर्जरी कम होती हैं। इसलिए जनरल सर्जरी के 53 पैकेज को आरक्षित किया गया है। दूसरी वजह ऐसी बीमारियों को आरक्षित किया जाना है, जो आपात चिकित्सा में नहीं आती हैं। समय लेकर उनका ऑपरेशन/उपचार किया जा सकता है। जो महंगी हैं।
यहां देखें आरक्षित बीमारियों की सूची-
सरकारी अस्पतालों में जिन बीमारियों का इलाज योजनातंर्गत होगा, उनकी सूची स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट में देख सकते हैं।अधिक जानकारी १०४ आरोग्य हेल्प-लाइन नंबर से ली जा सकती है।
अभी शुरुआती निर्णय में 115 बीमारियों को सरकारी अस्पतालों के लिए आरक्षित किया गया है, कुछ और पर भी मंथन जारी है। मरीजों सरकारी अस्पतालों के प्रति आकृषित हों, इस दिशा में प्रयास जारी हैं।
नीरज बंसोड़, संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं
Published on:
04 Jan 2020 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
