25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE मेंस के लिए 11वीं के सिलेबस का पार्ट जरूरी, ये किताबें होती हैं हेल्पफूल

स्टूडेंट्स के लिए 12वीं बोर्ड के साथ आइआइटी जेइइ जैसे कॉम्पीटिशन एगजाम में एडजेस्टमेंट करना आसान काम नहीं है

2 min read
Google source verification
JEE MAIN

JEE मेंस के लिए 11वीं के सिलेबस का पार्ट जरूरी, ये किताबें होती हैं हेल्पफूल

रायपुर. स्टूडेंट्स के लिए 12वीं बोर्ड के साथ आइआइटी जेइइ जैसे कॉम्पीटिशन एगजाम में एडजेस्टमेंट करना आसान काम नहीं है। दोनों एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को सक्सेस हासिल करने के लिए टेंशन के दौर से गुजरना होता है। अमूमन बोर्ड एग्जाम मार्च में शुरू होते है। जेइइ के लिए चांस हैं।

6 से 20 जनवरी को पहला और 6 से 20 अप्रैल तक दूसरा। टाइमिंग को लेकर छात्र-छात्राओं की स्ट्रेटजी पर बुरा असर पड़ता है। रिजल्ट भी खराब आ जाते हैं। ऐसे में हर उम्मीदवार के लिए स्ट्रांग प्लानिंग की जरूरत होती है। एंट्रेस एग्जाम की तैयारी करते वक्त छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा की तैयारी को नजरअंदाज कर देते हैं।

बस यहीं से गलती कर देते हैं। 12वीं के मॉक्र्स एनआइटीए, आइआइटी, आइआइआइटी और सीएफटीएस, आइएस जैसे इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए खास होते हैं। 12वीं क्लास में कम से कम 75 प्रतिशत मॉक्र्स या संबंधित बोर्ड के टॉप 20 पर्सेंटाइल में जगह होने वाला स्टूडेंट्स ही ऐसी परीक्षाओं के लिए योग्य माना जाता है। जो स्टूडेंट्स जेइइ देना चाहते हैं उनके लिए एक्सपर्ट ने कुछ टिप्स दिए हैं। इस बार एनटीए एग्जाम कंडक्ट करा रहा है।

एनसीइआरटी की किताबें होती हैं हेल्पफुल
जेइइ मेन के सिलेबस में 11वीं और 12वीं के सिलेबस शामिल होते हैं। इसलिए 12वीं बोर्ड और जेइइ के लिए इस बात को अच्छे से समझना होगा। हमेशा कन्फर्म रहें कि किस चीज को अच्छे से पढ़ा जाए कि मॉक्र्स बेहतर मिलें। अगर आप एनसीइआरटी की किताबें पढ़ेंगे तो जेइइ मेन और 12वीं बोर्ड दोनों परीक्षाओं के लिए फायदा मिलेगा।

अच्छी स्ट्रेटजी तभी बनेगी जब आप सिलेबस को समझ पाएंगे। दोनों परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल करने के लिए सही रणनीति का होना जरूरी है। शुरू से सही तरीके से तैयारी की योजना बनाना सही कदम है, क्योंकि यह आपको अपनी प्रगति के आकलन का मौका देते हुए आगे बढऩे का ऑप्शन देता है।

सभी टॉपिक पढ़ें
इस एग्जाम को अपीयर करने के लिए आपमें मैनेजमेंट में महारत होनी चाहिए। इसके लिए जरूरी है टाइम टेबल तैयार कर खुद के लिए रोजाना फोकस पर काम करना है। आप अपने सिलेबस को इस तरह से बांटें कि हर दिन सभी विषयों के कुछ टॉपिक रोज पढऩे के लिए समय दे सकें।

इससे मैनेजमेंट स्किल भी डवलप होगी। किसी एक सबजेक्ट पढऩे में बोर भी नहीं होंगे। जेइइ के सिलेबस का मुख्य पार्ट 11वीं का सिलेबस होता है। लिहाजा कोई भी एक टाइम इसके लिए तय करें। जनवरी में होने वाले जेइइ मेंस के एडमिट कार्ड 17 दिसम्बर को जारी किए जाएंगे।