28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोर्न फिल्म की लत से 14 साल का लड़का बना दरिंदा, पड़ोस में रहने वाली बच्ची से दुष्कर्म के बाद की हत्या

मोबाइल में अश्लील फिल्म-वीडियो देखने की लत ने 14 साल के नाबालिग को दरिंदा बना डाला। उसने अपने पड़ोस में रहने वाली 8 साल की मासूम से दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दिया। नाबालिग नशा भी करता है। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। एक सप्ताह पहले बालिका मोहल्ले से अचानक लापता हो गई थी।

3 min read
Google source verification
पोर्न फिल्म की लत से 14 साल का लड़का बना दरिंदा, पड़ोस में रहने वाली बच्ची से दुष्कर्म के बाद की हत्या

पोर्न फिल्म की लत से 14 साल का लड़का बना दरिंदा, पड़ोस में रहने वाली बच्ची से दुष्कर्म के बाद की हत्या

रायपुर. मोबाइल में अश्लील फिल्म-वीडियो देखने की लत ने 14 साल के नाबालिग को दरिंदा बना डाला। उसने अपने पड़ोस में रहने वाली 8 साल की मासूम से दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दिया। नाबालिग नशा भी करता है। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। एक सप्ताह पहले बालिका मोहल्ले से अचानक लापता हो गई थी। परिजन और पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। बालिका का कुछ पता नहीं चल पाया। मंगलवार को पार्क के पास बालिका की लाश मिली थी। घटना से मोहल्ले वाले इतने आक्रोशित हो गए कि पुलिस जब नाबालिग को घटनास्थल पर ले गई, तो उस पर हमला कर दिया। नाबालिग को गाड़ी से खींचकर मारपीट की। पुलिस वालों से भी हुज्जतबाजी की।

गुरुवार को पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि बालिका के लापता होने के बाद से पुलिस की टीम उसकी तलाश में लगी थी। बालिका की लाश मिलने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में बालिका और उसके पड़ोस में रहने वाला 14 साल का नाबालिग नजर आया। इस आधार पर नाबालिग से पूछताछ की गई। इसमें उसने बालिका से दुष्कर्म और हत्या करना स्वीकार किया। हत्या के बाद शव को बोरी और कागज से ढंककर भाग निकला था। उसके खिलाफ हत्या और पॉस्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक 14 साल का नाबालिग उसी ब्लॉक में बालिका का पड़ोसी है। पड़ोसी होने के कारण अक्सर बालिका उसके साथ खेलती थी और आसपास खेलने भी जाती थी। 7 दिसंबर को दोपहर करीब ढाई बजे बालिका को उसने बेर तोड़ने चलने कहा। बालिका राजी हो गई। इसके बाद दोनों घर के पास की झाड़ियों में गए। वहां उसने बालिका से दुष्कर्म की कोशिश की। बालिका ने इसका विरोध किया। नाबालिग ने उससे जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इसी दौरान उसने बालिका का गला भी दबा दिया। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद भी नाबालिग ने दरिंदगी की। पुलिस का दावा है कि दुष्कर्म और हत्या की पूरी घटना दिन में ही हुई। घटना स्थल में लोगों की आवाजाही कम होने के कारण किसी का ध्यान नहीं गया। सर्चिंग के दौरान भी बालिका के शव का पता नहीं चल पाया। डिकंपोज होने के बाद लोगों का उस ओर ध्यान गया।

रात में देखता था अश्लील वीडियो
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि नाबालिग आरोपी मोबाइल में अश्लील फिल्म-वीडियो देखने का आदी था। उसकी दोस्ती भी नशेड़ियों से थी। शाम होते ही पार्क के पास नशेड़ियों के साथ उसका बैठना-उठना होता था। इस दौरान उसके दोस्तों के मोबाइल में भी अश्लील फिल्म देखता था। घर आने पर अपने रिश्तेदारों के मोबाइल में भी ऐसी ही फिल्में-वीडियो देखता था। इससे वह बालिकाओं और महिलाओं को लेकर कुंठित मानसिकता का हो गया था। मामले की जांच के दौरान जब भी पुलिस मोहल्ले में पहुंचती थी, तो नाबालिग घबरा जाता था। वह घर से बाहर नहीं निकलता था। पुलिस उससे एक-दो बार पूछताछ भी कर चुकी थी। नाबालिग का पिता भी पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का आरोपी था। तीन साल तक सजा भी काट चुका है।

घर से 500 मीटर दूर पड़ी थी लाश
बालिका 7 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे से लापता थी। परिजनों ने शाम को थाने में सूचना दी। 9 दिसंबर तक विधानसभा पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। नाराज परिजनों ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी। इसके बाद पुलिस के आला अफसरों को मामले का पता चला और जांच शुरू हुई। प्रारंभ में पुलिस ने बालिका के पिता और मां पर संदेह जताया। बालिका के पिता से ही तीन दिन तक पूछताछ करते रहे। इस बीच 13 दिसंबर को बालिका डिकंपोज हो चुका शव मिला। इसके बाद 14 दिसंबर को कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज में अपचारी नाबालिग और बालिका के घटना वाले दिन के दोपहर का फुटेज मिला। पार्क के पास बैठने वाले नशेड़ियों से भी पुलिस को कुछ जानकारी मिल चुकी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म होने का पता चलने के बाद पुलिस ने नाबालिग को संदेह के आधार पर पकड़ा और पूछताछ की। पूरी जांच के दौरान पुलिस की कई टीमें बालिका के घर और आसपास तलाश करती रही, लेकिन 500 मीटर दूर पड़े शव को ढूंढ नहीं पाई थी।

एक अपील
अश्लील फिल्म-वीडियो देखने की लत नाबालिगों सहित युवाओं पर भी गलत प्रभाव डाल रही है। ऐसे में अपने आसपास रहने और रोज मिलने-जुलने वालों के आदत-व्यवहार पर भी ध्यान दें। अगर घर में कोई बालिका है, तो उसे ज्यादा देर तक अकेले कहीं न छोडे़े। उन्हें गुड टच-बैड टच के बारे में बताएं। अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें। अगर थोड़ी देर के लिए भी बालिका नजर नहीं आएं, तो तत्काल उनकी तलाश करें।

11 माह में अश्लील फिल्म देखने वाले 54 लोगों को जेल
रायपुर पुलिस ने जनवरी से लेकर नवंबर 2022 तक ऐसे 54 लोगों को जेल भेजा है। अलग-अलग थानों में चाइल्ड पोर्नग्राफी के 64 अपराध दर्ज किए गए हैं। दरअसल अश्लील फिल्म-वीडियो दिखाने वाली वेबसाइटों में रोक नहीं लगाया गया है।