28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंखों में इंफेक्शन के बढ़े 15 फीसदी केस, आंबेडकर में रोज 50 से अधिक मरीज

- बारिश के मौसम में आंखों में एलर्जी, चिपचिपाहट व दर्द की बढ़ जाती है समस्या.

2 min read
Google source verification
eye.jpg

रायपुर। बीते कुछ दिनों से बारिश थमी हुई है, लेकिन इसने कई तरह की बीमारियों के अलावा आंखों में इंफेक्शन के मरीज बढ़ा दिए हैं। आंबेडकर अस्पताल में ऐसे मरीजों की संख्या 15 फीसदी तक बढ़ गई है। मंगलवार को भी नेत्र विभाग की ओपीडी में 50 से अधिक लोग पहुंचे थे। इनमें आंख में जलन, लाल, चिपचिपाहट, हलका दर्द, दिखने में धुंधलापन आदि की समस्या लेकर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। आंबेडकर अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील सचदेव बताते हैं, आंखों में एलर्जी वाली समस्या 10 से 15 फीसदी तक बढ़ी है। बारिश थमने के बाद आंखों में खुजली की परेशानी लेकर बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। कभी-कभी आंखों में लाल होने की समस्या भी मरीजों में देखने को मिल रही है। बारिश के मौसम में कई बार हम बिना हाथ धोए आंखों को छू लेते हैं। इसमें आंखों में गीलापन चला जाता है, जो इंफेक्शन का कारण बनता है।

तीन से पांच दिनों में हो रहे ठीक
आंखों में इंफेक्शन की बीमारी सीजनल वायरल मानी जाती है। यह बीमारी होने पर काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। आंख खुले रहने से इसका संक्रमण भी फैलता है। वहीं आंखों को चुभन से बचाने के लिए मोबाइल व रेडिएशन वाले गैजेट से दूर रहना पडता है। सही समय पर इलाज व दवाइयों के उपयोग से इंफेक्शन तीन से पांच दिनों में ठीक भी हो रहा है।

इंफेक्शन होने के लक्षण
- आंखों का लाल होना एवं सूजन के साथ दर्द होना।
- पलकों को छूने पर दर्द महसूस होना।
- आंख से पीले या हरे रंग का या रंगहीन पदार्थ आना।
- आंखों की पलकों के पास पपड़ी जमना खासकर सुबह के समय।
- आंखों से कीचड़ आना, दृष्टि का धुंधला होना।
- आंखों से लगातार पानी बहना। जलन होना।

संक्रमण से बचने के उपाय
- हाथों को अच्छी तरह से बार-बार धोते रहें।
- आंखों को तेज धूप व धूल भरे वातावरण से बचा कर रखें।
- आंखों को हाथों से न रगड़े और गंदे हाथों को आंखों पर न लगाए।
- आंखों को किसी भी प्रकार के उत्तेजक पदार्थ के सम्पर्क में न आने दें, जैसे धुआं या केमिकल आदि।
- बाहर जाते वक्त आंखों पर काला चश्मा पहन कर रखें।
- डॉक्टरों की सलाह पर आई ड्राप व दवाइयां लें

बारिश के मौसम में हाथों का गीलापन आंखों को छूने से उसमें चला जाता है। इससे आंखों में इंफेक्शन के साथ ही खुजली की समस्या बढ़ जाती है। ऐसा होने पर डॉक्टरों को जरूर दिखाएं और मोबाइल व रेडिएशन वाले गैजेट से दूर रहे। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार आई ड्राप व दवाइयां लेनी चाहिए।
- डॉ. सुशील सचदेव, नेत्र रोग विशेषज्ञ, आंबेडकर अस्पताल