25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Promotion Breaking: 17 निरीक्षक और 8 कंपनी कमांडरों को मिली पदोन्नति, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

राज्य सरकार के निर्देश पर गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा इसका आदेश जारी किया गया है। पदोन्नति पाने वाले सभी पुलिस अधिकारी को यथावत स्थान पर रखा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
phq.jpg

पुलिस महकमे के 25 निरीक्षकों और कंपनी कमांडरों को डीपीसी की बैठक के बाद एक रैंक से पदोन्नत किया गया है। इसमें 17 निरीक्षक को डीएसपी और 8 कंपनी कमांडरों को सहायक सेनानी बनाया गया है।

राज्य सरकार के निर्देश पर गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा इसका आदेश जारी किया गया है। पदोन्नति पाने वाले सभी पुलिस अधिकारी को यथावत स्थान पर रखा गया है। पद के अनुरूप उनके स्थानांतरण आदेश जल्दी ही जारी किया जाएगा।

बता दें कि निरीक्षक येशेश्वरी येरेवार, महालक्ष्मी कुलदीप, लम्बोदर पटेल, तोबियस खाखा, रमेश मरकाम, डेरहाराम टण्डन, कृष्णकांत बाजपेयी, सुरेश धु्रव, संजय सिंह, संतोष जैन, सत्यप्रकाश तिवारी, मोहम्मद मोहसीन खान, राजेश साहू, सुशान्तो बनर्जी, कौशल्या साहू, इफ्फत आरा खैरानी और यदुमणी सिदार को उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं कंपनी कमांडर भीनसेन्ट लकड़ा, बेनेदी एक्का, अजीत कुजूर, दयाराम नेताम, आनंद रावत, सुरेश गोंड़, अजयदान मिंज और आनंद तिर्की को सहायक सेनानी बनाया गया है।