आकांक्षा अग्रवाल@रायपुर. बढ़ती गर्मी के कारण जंगली हाथी अब लगातार गांवों की ओर घुस रहें हैं। एेसे में 17 हाथियों का दल आरंग से 10 किमी दूर स्थ्ति ग्राम गुल्लू में पहुंच चुके हैं। ग्राम गुल्लू स्थित मैट्स यूनिवर्सिटी के नजदीक 17 हाथियों के दल को देखा गया है। जिसका पता चलते ही आरंग पुलिस के साथ वन विभाग व रायपुर जिले के वन विभाग अधिकारी पहुंचे।
VIDEO BY: सूर्यकांत बन्दे