
घर बैठे मिलेगा योजना का लाभ: आधार, पेन कार्ड समेत 18 प्रकार के सरकारी दस्तावेज बनाने या अपडेट कराने के लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करें
रायपुर. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री मितान योजना की मदद से अब घर बैठे बन रहा है नन्हें मुन्ने बच्चों का आधार। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करें। यह सुविधा प्रदेश के 14 नगर निगमों में उपलब्ध है। योजना के तहत यहां 18 प्रकार के सरकारी दस्तावेज बनाने की सुविधा उपलब्ध है। आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में व नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा नागरिकों को सरकारी दस्तावेज बनवाने हेतु घर पहुंच सेवा 'मुख्यमंत्री मितान योजना' की शुरुआत 1 मई 2022 से प्रदेश के समस्त 14 नगर निगमों में प्रारंभ की गई थी। मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में लोगों को घर बैठे शासकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। योजना के तहत अब तक करीब 70 हजार लोगों ने शासकीय दस्तावेज घर पर ही प्राप्त करने के लिए अप्वाइंटमेंट बुक कराएं हैं।
Updated on:
23 May 2023 01:43 am
Published on:
22 May 2023 11:17 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
