CG News: राजधानी से नया रायपुर के लिए रेलवे और एनआरडीए के सयुक्त अभियान से दो मेमू लोकल ट्रेन का शुभारंभ किया जा रहा है। इस योजना में करीब 548 करोड रुपए खर्च आएगा। यह ट्रेन नया रायपुर से अभनपुर तक चलाई जाएगी। ट्रेन रायपुर से सुबह 9:00 बजे रवाना होकर 9:37 मिनट में अभनपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में आठ बोगी होगी।
रेलवे के वरिष्ठ अफसर अवधेश त्रिवेदी ने बताया कि 548 करोड रुपए की लागत से रायपुर से नया रायपुर के सीबीडी स्टेशन तक चलने वाली दो प्रमुख लोकल ट्रेन यात्रियों को काफी लुभाएगी। इस ट्रेन में 8 कोच होगें जो राजधानी से नया रायपुर में 37 मिनट में यात्रियों को पहुंचाएगी। एक ट्रेन शाम 4:20 को छूट कर 4:57 बजे तक नया रायपुर पहुंचेगी, वही ट्रेन शाम 5:30 बजे अभनपुर पहुंचेगी।
ट्रेन का परिचालन शुरू होने से यात्रियों के राशि और समय दोनों की बचत होगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों को बस किराया 45 रुपए देना पड़ता है लोकल ट्रेन में 10 रुपए किराया यात्रियों को देना पड़ेगा, लोकल ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को 35 रुपए की बचत होगी।
उन्होंने बताया कि रायपुर से छूटकर मंदिर हसौद, उद्योग नगर, सीबीडी स्टेशन नया रायपुर, केंद्री स्टेशन मैं ठहरने के बाद अभनपुर पहुंचेगी। रायपुर से नया रायपुर जाने वाले यात्री भी इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे। रायपुर से नया रायपुर तक चलने वाली दो प्रमुख रेलवे ट्रैक की भी जांच पड़ताल भी की गई है। रायपुर से अभनपुर के बीच दो लोकल मेमू ट्रेन चलाई जाएगी इसे चलाने रेलवे बोर्ड के अफसरों ने भी अपनी सहमति दे दी है।
रेलवे अब ट्रेन का परिचालन शुरू करेगा इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा। उन्होंने बताया कि रेलवे के परिचालन से एनआरडीए की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेस बेसन की टाइमिंग में बदलाव करेगा, ताकि नया रायपुर के सचिवालय आने जाने वाले कर्मियों को बस मिल सके।
Updated on:
02 Nov 2024 07:30 am
Published on:
02 Nov 2024 07:27 am