scriptनिजी स्कूल की मनमानी फिर शुरू, फीस नहीं देने वाले 200 बच्चों को क्लास से किया बाहर | 200 students who did not pay fees were expelled from School | Patrika News
रायपुर

निजी स्कूल की मनमानी फिर शुरू, फीस नहीं देने वाले 200 बच्चों को क्लास से किया बाहर

– विधानसभा इलाके में संचालित है स्कूल- स्कूल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ पालक आक्रोशित

रायपुरNov 07, 2020 / 08:17 pm

Ashish Gupta

school_fees.jpg

school_fees.jpg

रायपुर. हाईकोर्ट और स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश के बावजूद निजी स्कूलों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। विधानसभा इलाके में संचलित निजी स्कूल ने फीस जमा नहीं करने वाले 200 छात्रों को ऑनलाइन क्लास से बाहर निकाल दिया। स्कूल प्रबंधन की इस मनमानी के खिलाफ पालक आक्रोशित है। पालकों ने स्कूल प्रबंधन की शिकायत स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से अवगत कराने की बात कही है।

भाजपा ने शुरू की मिशन 2023 की तैयारी, 4 लाख सदस्यों को पढ़ाया रीति-नीति का पाठ

टयूशन फीस देने के लिए तैयार
पालकों का कहना है कि वे ट्यूशन फीस जमा करने के लिए तैयार है। स्कूल प्रबंधन उन्हें ट्यूशन फीस की जानकारी नहीं दे रहा है। पालकों का कहना है, कि स्कूल प्रबंधन केवल मैसेज जारी करके शुल्क और उसे जमा करने की जानकारी दे देता है। शुल्क किस-किस बात का है? इस बात की स्पष्ट जानकारी नहीं है।

इन इलाके के स्कूलों में यही अव्यवस्था
विधानसभा इलाके के साथ आमानाका, डीडी नगर, मोवा और राजेंद्र नगर इलाके में संचालित स्कूलों में भी यही अव्यवस्था है। पालकों ने स्कूल शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों से अव्यवस्था दुरुस्त करने और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ में एक दिसंबर से शुरू हो रहे धान खरीदी में किसानों को मिलेगी ये सुविधा

रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर ने कहा, पालकों की शिकायत आने पर मामले में जांच कराई जाएगी और स्कूल प्रबंधन के दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो