
इस सवाल ने 24 IAS और 280 अफसरों को किया परेशान, कड़ी सुरक्षा में 3 शहरों में हुई परीक्षा
रायपुर. केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में पहली बार कलक्टरों और अफसरों का चुनावी ज्ञान परखने के लिए शनिवार को तीन शहरों में लिखित परीक्षा हुई। इस परीक्षा में 27 में से 24 जिलों के कलक्टर सहित 85 रिटर्निंग और 195 सहायक रिटर्निंग अफसर शामिल हुए। आधे घंटे की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। परीक्षा के समय कलक्टरों सहित अफसरों को मोबाइल फोन भी बाहर रखवा लिया गया था।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि सर्टिफेकेशन कोर्स पर केंद्रित कर यह परीक्षा राज्य के तीन संभागीय मुख्यालयों में ली गई। बिलासपुर और सरगुजा संभाग के लिए बिलासपुर स्थित गल्र्स डिग्री कॉलेज, दुर्ग और रायपुर संभाग के लिए राजधानी स्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र और बस्तर संभाग के लिए जगदलपुर कलक्ट्रेट में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
संबंधित संभाग के आयुक्तों को केंद्राध्यक्ष बनाया गया था। परीक्षा की निगरानी के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक विशेष रूप से मौजूद थे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के बाद मूल्यांकन कार्य अलग से किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी साहू ने बताया कि इस परीक्षा का कोई जिक्र कलक्टरों और अफसरों के सीआर में नहीं किया जाएगा।
4 राज्यों में सबसे आगे
आगामी नवम्बर-दिसम्बर में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होना है। इन चारों राज्यों में छत्तीसगढ़ की पहला राज्य है, जिसने सबसे पहले इस प्रकार की परीक्षा का सफल आयोजन किया है। हालांकि कर्नाटन विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग ने वहां इस तरह से लिखित परीक्षा ली थी।
चुनावी प्रक्रिया से जुड़े सवाल पूछे
बताया जाता है कि रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों से चुनावी प्रक्रिया से जुड़े सवाल पूछे गए थे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ पर आधारित थे। इसके लिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने प्रश्नपत्र भेजा था। जो अधिकारी आज परीक्षा में शामिल नहीं हुए, उनकी परीक्षा बाद में ली जाएगी।
कांग्रेसी पहुंचे बेस्ट ऑफ लक कहने
राजधानी के परीक्षा केंद्र में कांग्रेसी नेताओं ने पहुंचकर कलक्टरों और अफसरों को बेस्ट ऑफ लक विश किया। कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेसी हाथों में बेस्ट ऑफ लक लिखे पोस्टर के साथ परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े थे।
रायपुर स्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार को आयोजित परीक्षा का निरीक्षण करते प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू।
Published on:
29 Jul 2018 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
