
CG Transfer
CG Transfer: लंबे समय से एक ही थानों में, पेट्रोलिंग या पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। रविवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने 260 पुलिसकर्मियों का तबादला किया। इनमें सिपाही से लेकर एसआई तक शामिल हैं। अधिकांश ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जो लंबे समय से एक ही जगह पदस्थ थे।
पिछले कई दिनों से यह देखा जा रहा था कि एक थाने या पेट्रोलिंग में पदस्थ पुलिसकर्मियों के चलते पुलिसिंग में कसावट नहीं आ पा रही थी। कई शिकायतें भी मिल रही थी।
कई सालों बाद इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। इसमें सिविल लाइन, खमतराई, धरसींवा, विधानसभा, मंदिरहसौद सहित लगभग सभी थानों के एसआई से लेकर हवलदार तक सभी प्रभावित हुए हैं। इसमें से कई 4 से 5 सालों से जमे हुए हैं। इसके अलावा पुलिस लाइन से भी 45 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को अलग-अलग थानों में पदस्थ किया गया है।
Updated on:
02 Dec 2024 09:05 am
Published on:
02 Dec 2024 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
