28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश के 3 इंजीनियरिंग कॉलेज इस सत्र में होंगे बंद, CSVTU को दिया क्लोजर आवेदन

- कॉलेज प्रबंधन से क्लोजर आवेदन मिलने के बाद विश्वविद्यालय ने शुरू की प्रक्रिया- 2 कॉलेज राजधानी में और एक भिलाई- 3 में संचालित, अधिकृत घोषणा जल्द

2 min read
Google source verification
प्रदेश के 3 इंजीनियरिंग कॉलेज इस सत्र में होंगे बंद, CSVTU को दिया क्लोजर आवेदन

प्रदेश के 3 इंजीनियरिंग कॉलेज इस सत्र में होंगे बंद, CSVTU को दिया क्लोजर आवेदन

पत्रिका एक्सक्लूसिव @रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) से संबंद्धता रखने वाले प्रदेश के 3 कॉलेजों को इस सत्र में अधिकृत रूप से बंद किया जाएगा। कॉलेज प्रबंधन द्वारा क्लोजर का आवेदन मिलने के बाद सीएसवीटीयू प्रबंधन ने कॉलेजों को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभनपुर रोड स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआईटी), सीसीईएम कबीरनगर और भिलाई-3 स्थित पार्थिवी कॉलेज ने क्लोजर आवेदन किया है।

5 साल से गिर रहा प्रवेश का आंकड़ा
प्रदेश में इंजीनियरिंग शिक्षा में प्रवेश का ग्राफ बीते पांच सालों से लगातार गिर रहा है। पिछले साल तो सिर्फ 27 फीसदी ही प्रवेश हो पाए। यानी 15 से अधिक कॉलेजों में प्रवेश का आंकड़ा दहाई को भी नहीं छू पाया। यही वजह है कि अब इंजीनियरिंग कॉलेज संचालक अपने कदम पीछे हटाने में ही भलाई समझा रहे हैं। यही वजह है कि 3 साल के भीतर 8 इंजीनियरिंग कॉलेज बंद हो गए। जबकि 5 कॉलेजों ने मर्ज का सहारा लिया।

विद्यार्थियों की होगी काउंसलिंग
विवि प्रबंधन ने बताया कि इस साल जो कॉलेज बंद होंगे, उनके विद्यार्थियों को ट्रांसफर करने के लिए छात्रों की काउंसलिंग भी कराएगा। उक्त विद्यार्थियों को ऐसे कॉलेजों की सूची मिलेगी, जिसमें उनके विषय की सीटें खाली होंगी। विद्यार्थियों को आगे के सेमेस्टर की पढ़ाई दूसरी संस्थान में पूरी करने का विकल्प मिलेगा। सबसे अहम बात ये होगी कि पुरानी संस्थान में उन्हें जितनी फीस चुकानी पड़ रही थी, उतनी ही फीस नए संस्थान में भी देनी होगी। भले ही वह प्रदेश का टॉप कॉलेज हो, मगर अधिक फीस नहीं ले पाएगा। इसके लिए विवि कॉलेजों से भी उनकी सीटों का विवरण व अनापत्ति प्रमाण पत्र लेगा।

3 कॉलेजों के प्रबंधन ने क्लोजर के लिए आवेदन दिया है। कॉलेज प्रबंधन से छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए चर्चा की जा रही है। कॉलेजों को बंद करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
डॉ. के.के वर्मा, कुलसचिव,
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय