20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटेकवेल पाइप में लीकेज से कल 30 पानी टंकियां नहीं भरेंगी

CG News : शहर के आधे से अधिक क्षेत्र के लोगों को 30 अक्टूबर को शाम के समय नलों से एक बूंद पानी नहीं मिलेगा।

2 min read
Google source verification
इंटेकवेल पाइप में लीकेज से कल 30 पानी टंकियां नहीं भरेंगी

इंटेकवेल पाइप में लीकेज से कल 30 पानी टंकियां नहीं भरेंगी

रायपुर। CG News : शहर के आधे से अधिक क्षेत्र के लोगों को 30 अक्टूबर को शाम के समय नलों से एक बूंद पानी नहीं मिलेगा। इसलिए इस दिन सुबह सभी खाली बर्तनों को भरना पड़ेगा। क्योंकि, इस दिन पूरी तरह से भाठागांव फिल्टर 12 घंटे तक शटडाउन रहेगा। इस दौरान बिजली विभाग 33 केबी बिजली लाइन की मरम्मत करेगा और नगर निगम इंटेकवेल की मेन पाइप लाइन का लीकेज सुधारेगा। इसलिए शहर की 30 प्रमुख पानी टंकियों से 31 अक्टूबर को सुबह से ही सप्लाई होगी।


नगर निगम की 43 पानी टंकियों से शहर ही प्यास बुझती है, परंतु दो बड़े फाल्ट की वजह से ऐसी नौबत आई है, जब एक साथ 30 टंकियां नहीं भरेंगी। निगम के जल विभाग के अफसरों के अनुसार सुबह पानी की सप्लाई होने के बाद 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट की बिजली का मरम्मत शुरू होगा। अफसरों का यह भी कहना है कि जिन क्षेत्रों से पानी की डिमांड आएगी, वहां टैंकर भी भेजे जाएंगे। फिर 31 अक्टूबर को सुबह जलप्रदाय नियमित रूप से होगी।

यह भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त नहीं हो पाया शहर, बाजार में बिक रहे डिस्पोजल व चम्मच

काठाडीह के इंटकवेल की मेन पाइप फूटी है

फिल्टर प्लांट के कार्यपालन अभियंता नरसिंह फरेंद्र के अनुसार काठाडीह इंटेकवेल की जिस मेन पाइप लाइन से 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट भरता है, उसकी 1400 एम व्यास मोटी पाइप लाइन में लीकेज है। मरम्मत कार्य चलने के वजह से काठाडीह इंटेकवेल से आने वाले रॉ वाटर की सप्लाई बंद रहेगी। ऐसे में 150 एमएलडी प्लांट से जिन 30 टंकियों को भरा जाता है, वह बंद रहेगा।

ये टंकियां सूखी रह जाएंगी

भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सडडू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नई टंकी, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, बैरन बाजार एवं देवेन्द्र नगर नई टंकी से सप्लाई होने वाले क्षेत्रों को 30 अक्टूबर को शाम के समय पानी नहीं मिलेगा।