scriptCG News: दानपत्र के जरिए परिवार के 5 सदस्यों के नाम पर 33 रजिस्ट्री, रजिस्ट्री कार्यालय की मिलीभगत | 33 registries in the name of 5 family members through donation letter | Patrika News
रायपुर

CG News: दानपत्र के जरिए परिवार के 5 सदस्यों के नाम पर 33 रजिस्ट्री, रजिस्ट्री कार्यालय की मिलीभगत

CG News: एक ही परिवार के 5 लोगों को दान के नाम पर हुई है। इनमें एक नाबालिग है। ससुर ने अपनी बहू के अलावा पत्नी, बेटा और नातिन को भी जमीन दान में दिया। इसके बाद पत्नी ने अपने पति को, मां ने बहू को दान दिया।

रायपुरMay 17, 2025 / 09:27 am

Love Sonkar

CG News: दानपत्र के जरिए परिवार के 5 सदस्यों के नाम पर 33 रजिस्ट्री, रजिस्ट्री कार्यालय की मिलीभगत
CG News: खरसिया-नवा रायपुर-परमलकसा नई रेल लाइन की जद में आने वाले गांवों की जमीनों पर भूमाफिया और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से खेल शुरू हो गया है। इस योजना की जद में आने वाले ग्राम तर्रा, धनौद और नवागांव की जमीनों के छोटे टुकड़े करके एक ही दिन में 33 रजिस्ट्री की गई है। सभी रजिस्ट्री एक ही परिवार के 5 लोगों को दान के नाम पर हुई है। इनमें एक नाबालिग है। ससुर ने अपनी बहू के अलावा पत्नी, बेटा और नातिन को भी जमीन दान में दिया। इसके बाद पत्नी ने अपने पति को, मां ने बहू को दान दिया।
यह भी पढ़ें: CG News: रजिस्ट्री में नई क्रांतियां… फर्जीवाड़े पर लगेगा लगाम, जानें कैसे?

दानपत्र के जरिए सभी के नाम पर रजिस्ट्री कर दी गई। पूरी प्रक्रिया में रजिस्ट्री कार्यालय की भूमिका भी संदेह के दायरे में आ गई है। बताया जाता है कि गत 15 अप्रैल को नवापारा रजिस्ट्री कार्यालय में केवल एक ही परिवार के जमीनों की रजिस्ट्री हुई थी। उल्लेखनीय है कि रायपुर कलेक्टर ने 15 अप्रैल 2025 को इन प्रभावित गांवों की जमीनों की खरीद-बिक्री, रजिस्ट्री, नामांतरण आदि पर रोक लगा दी है। इसके बाद भी रजिस्ट्री कार्यालय में इन जमीनों की रजिस्ट्री कर दी गई। इससे विभागीय अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के दायरे में है।
भारतमाला वाले दलाल फिर सक्रिय

रेलवे लाइन की जद में 35 गांवों की जमीन आ रही है। इसको देखते हुए जमीन दलाल और भूमाफिया दो माह पहले से इन गांवों में सक्रिय है। सूत्रों के मुताबिक इसमें भी भारतमाला प्रोजेक्ट में फर्जीवाड़ा कर चुके जमीन दलाल और बिचौलिए सक्रिय हैं।
ग्राम तर्रा के खसरा नंबर 500/1, 500/2, 500/3, 500/4, 500/5, 500/6, 500/7, 500/8, 500/9, 500/10, 500/11। ग्राम नवागांव में खसरा नंबर 303/4, 303/5, 303/6, 303/7, 303/8, 303/9, 309/2, 309/3, 309/4, 309/5, 408/5। ग्राम धनौद में खसरा नंबर 406/4, 406/2, 406/1, 406/8, 406/3, 999/1 और उसका भाग, 999/2, 999/3 शामिल हैं। ये सभी जमीनें एक ही परिवार की हैं और 5 सदस्यों के नाम पर हैं। बड़ी जमीनों को 0.02 से लेकर 0.04 हेक्टेयर में बांटा गया है।

Hindi News / Raipur / CG News: दानपत्र के जरिए परिवार के 5 सदस्यों के नाम पर 33 रजिस्ट्री, रजिस्ट्री कार्यालय की मिलीभगत

ट्रेंडिंग वीडियो