
भारतमाला 6 लेन प्रोजेक्ट में 8 गुना मुआवजे के खेल पर बवाल (photo Patrika)
Bharatmala fraud: रायपुर जिले में भारतमाला प्रोजेक्ट फर्जीवाड़ा पार्ट-2 की तैयारी चल रही है। इस बार खरसिया-नवा रायपुर-परमलकसा नई रेलवे लाइन के लिए जमीनों के अधिग्रहण में मुआवजे के नाम पर बंदरबांट की तैयारी है। रेलवे लाइन के रूट में आने वाले गांवों में यह खेल शुरू हो गया है। 15 अप्रैल 2025 को रायपुर कलेक्टर ने अभनपुर, खरोरा, मंदिरहसौद, गोबरानवापारा ब्लॉक के 35 गांवों की जमीनों की खरीदी-बिक्री, बटाकंन, नामांतरण आदि पर रोक लगा दी, लेकिन उसी दिन गोबरानवापारा-अभनपुर के तीन गांवों की 33 जमीनों की रजिस्ट्री कर दी गई है।
सभी जमीनों की रजिस्ट्री एक ही दिन हुई है। सभी जमीन 0.03 हेक्टेयर से लेकर 0.04 हेक्टेयर के छोटे टुकड़ों में हैं। उल्लेखनीय है कि भारतमाला रोड प्रोजेक्ट की जमीनों के अधिग्रहण के दौरान भी किसानों की जमीनों को भूमाफिया और राजस्व अधिकारियों ने मिलीभगत के जरिए छोटे टुकड़ों में बांटा था।
इससे अधिक मुआवजा मिला। नई रेलवे लाइन में भी यही खेल दोहराने की तैयारी है। कलेक्टर के आदेश के बावजूद जमीनों के छोटे टुकड़ों की राजस्व अधिकारियों ने खरीदी-बिक्री की प्रक्रिया पूरी कर दी है। इससे बड़े मुआवजे के लिए बड़ा रैकेट सक्रिय होने की आशंका है।
Updated on:
16 May 2025 09:51 am
Published on:
16 May 2025 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
