
बड़ी खबर : 35 IFS अफसरों का तबादला, कई आईएफएस को मिली नई पोस्टिंग
रायपुर. वन विभाग मुख्यालय से लेकर फिल्ड में तैनात भारतीय वन सेवा के 35 अफसरों (35 IFS officers transferred ) का स्थानांतरण किए किए गए है। राज्य सरकार के निर्देश पर वन विभाग के संयुक्त सचिव केएल चौहान ने मंगलवार को इसकी सूची जारी की। इसमें रायपुर डीएफओ बीएस ठाकुर को डीएफ ओ के शकाल भेजा गया है। वहीं उनके स्थान पर विश्लेश कुमार को सीएफ कैंपा मुख्यालय से डीएफओ रायपुर बनाया गया है।
इसी तरह संजीता गुप्ता को सीसीएफ कार्य आयोजना रायपुर से सीसीएफ मुख्यालय पीसीसीएफ कार्यालय अमरनाथ प्रसाद को सीसीएफ (भू-प्रबंध) से प्रतिनियुक्त पर राज्य लघु वनोपज पर भेजा गया है। इसी तरह अनिल सोनी को सीसीएफ बिलासपुर से संचालक एटीआर बिलासपुर, राजेश पांडेय को सीएफ कार्य आयोजना वनमंडल रायपुर से संचालक उदंती-सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद, डा. सोमा दास को राज्य वन विकास निगम लिमिटेड रायपुर से पीसीसीएफ मुख्यालय का सीएफ, फुलजेंस टोप्पो को सीएफ कार्य आयोजना अंबिकापुर से सीएफ हाथी रिजर्व सरगुजा, एसएस कंवर को सीएफ हाथी रिजर्व सरगुजा से कार्यकारी संचालक राज्य वन विकास निगम लिमिटेड रायपुर, नावेद शुजाउद्दीन को सीएफ पीसीसीएफ कार्यालय से प्रभारी सीसीएफ बिलापुुर, राजू अगासिमनी को प्रभारी सीएफ सूचना प्रणाली से महाप्रबंधक राज्य वन विकास निगम नई राजधानी, कृष्णराम बढ़ई को डीएफओ दुर्ग से डीएफओ बलौदाबाजार, मनोज कुमार पांडेय को डीएफओ रायगढ़ से प्रभारी सीएफ कार्य आयोजना बिलासपुर, आलोक कुमार तिवारी को डीएफओ बलौदाबाजार से पीसीसीएफ कार्यालय का एसीएफ, रामअवतार दबे को डीएफओ खैरागढ़ से डीएफओ मुंगेली, आरसी दुग्गा को डीएफओ मुंगेली से प्रभारी अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य वनौषधि पादक बोर्ड, अमिताभ बाजपेयी को डीएफओ धमतरी से उपमुख्य कार्यपालन अधिकारी (कैंपा) सतोविशा समाजदार को डीएफओ बालोद से डीएफओ धमतरी।
विजया विनोद कुर्रे उपसंचालक एटीआर लोरमी से संचालक कांगेरघाटी राष्ट्रीय उद्यान जगदलपुर, प्रणय मिश्रा को पीसीसीएफ कार्यालय से डीएफओ रायगढ़, गणवीर धम्मशील को डीएफओ केशकाल से डीएफओ दुर्ग, पंकज राजपूत को राज्य जैव विविधता बोर्ड नवा रायपुर से डीएफओ महासमुंद, मयंक पांडेय को डीएफओ महासमुंद से डीएफओ बालोद, श्रीनिवास तेन्नेटी को एसीएफ (वन्यप्राणी) पीसीसीएफ से पीसीसीएफ कार्यालय रायपुर, सत्येंद्र शर्मा को डीएफओ अनुसंधान एवं विस्तार बिलासपुर से उपसंचालक एटीआर लोरमी, संजय यादव को राज्य वनौषधि पादक बोर्ड रायपुर से डीएफओ खैरागढ़, अशोक कुमार पटेल को संचालक कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान जगदलपुर से डीएफओ बीजापुर,
जितेंद्र कुमार उपाध्याय को राज्य वन विकास निगम लिमिटेड नवा रायपुर से DFO अनुसंधान एवं विस्तार बिलासपुर, जाधव सागर रामचंद्र को प्रशिक्षु एसीएफ दोरनापाल से संभागीय प्रबंधक राज्य वन विकास निगम लिमिटेड रायपुर,वरुण जैन प्रशिक्षु एसीएफ फरसगांव से एसीएफ वन प्रबंधन सूचना प्रणाली रायपुर, सौरभ सिंह ठाकुर प्रशिक्षु डीएफओ राजनांदगांव से डीएफओ अनुसंधान एवं विस्तार जगदलपुर, शशिगानन्दन प्रशिक्षु एसीएफ से देवभोग से संभागीय प्रबंधक राज्य वन विकास निगम लिमिटेड रायपुर, अभिषेक जोगावत प्रशिक्षु एसीएफ कुनकुरी से संभागीय प्रबंधक राज्य वन विकास निगम लिमिटेड रायपुर, एनआर खुंटे को एसीएफ कोण्डागांव से प्रभारी एसीएफ नारायणपुर और डीके मेहर को एसीएफ सामाजिक वानिकी जगदलपुर से प्रभारी उपसंचालक इंद्रावती टाईगर रिजर्व बीजापुर भेजा गया है।
Updated on:
09 Dec 2020 12:58 am
Published on:
09 Dec 2020 12:56 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
