
स्मार्ट रोड सहित कई कामों के लिए 365 करोड़ का टेंडर आज, पांच एजेंसियों ने दिखाई रुचि
रायपुर. स्मार्ट सिटी के एबीडी में एरिया में स्मार्ट रोड, स्टॉर्म वाटर ड्रेन, पाइप लाइन, बिजली खंभे लगाने सहित करीब आधा दर्जन कार्यों के लिए जारी किए टेंडर बुधवार को ओपन किया जाएगा। इसके बाद एजेंसियों की आई निविदा की जांच-पड़ताल की जाएगी। जिस एजेंसी का टेक्नीकल बिड और रेट कम रहेगा, उसी को ही ठेका दिया जाएगा। इस तरह टेंडर जारी करने की प्रशासनिक प्रकिया में 15 दिन और समय लग जाएगा। इस तरह जनवरी 2019 में स्मार्ट सिटी के एबीडी एरिया में काम धरातल पर उतरने की संभावना है।
365 करोड़ का टेंडर
स्मार्ट सिटी कंपनी ने एबीडी एरिया में किए जाने वाले कार्य स्मार्ट रोड, 24 घंटे पानी सप्लाई की पाइप लाइन, अंडर ग्राउंड बिजली लाइन, स्टार्म वाटर के ड्रेन की निकासी सहित करीब आधा दर्जनों कार्यों का एक साथ टेंडर जारी किया गया है। जिसकी लागत 365 करोड़ रुपए आंकी गई है। इन सभी कार्यों को किसी एक ही एजेंसी को सौंपा जाएगा। स्मार्ट सिटी कंपनी ने एबीडी एरिया के करीब 19 सडक़ों को स्मार्ट रोड बनाने का खाका खींचा है। इसी तरह एबीडी एरिया में वहां के रहवासियों को 24 घंटे पानी सप्लाई के नए सिरे नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। विद्युत व्यवस्था के लिए वहां अंडर ग्राउंड बिजली लाइन बिछाई जाएगी।
पांच एजेंसियों ने दिखाई है रुचि
स्मार्ट सिटी के एबीडी एरिया में उक्त कार्यों को करने के लिए करीब पांच एजेंसियों ने रुचि दिखाई थी। प्री-बीड मीटिंग में एजेंसियों ने उक्त कार्यों को लेकर अपने सुझाव भी दिए थे। जिसमें स्मार्ट सिटी कंपनी ने आंशिक संशोधन कर टेंडर जारी किया है। अब इस टेंडर में कितनी एजेंसियों ने भाग लिया है, वह टेंडर खुलने के बाद ही पता चलेगा।
स्मार्ट सिटी कंपनी रायपुर के कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा ने बताया कि स्मार्ट सिटी के एबीडी एरिया में 365 करोड़ रुपए कार्यों के लिए जारी टेंडर 26 दिसंबर को खोला जाएगा। इसके बाद एजेंसियों की निविदा की जांच-पड़ताल की जाएगी कि नियम-शर्तों का पालन किया गया है कि नहीं। इसके बाद ही टेंडर समिति द्वारा निर्णय लिया जाएगा कि किस एजेंसी को ठेका देाना।
Published on:
26 Dec 2018 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
