23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंटेनमेट जोन मेंं स्थित ९ बैंक बंद, 3 सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित

उल्लेखनीय है कि पिछले २५ मई को डीसीएच अस्पताल में दो कोरोना पॉजीटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बठेना समेत पांच अन्य वार्डों को कंटेनमेट जोन घोषित किया है। इसके तहत अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठानोंं और बैंकों को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

2 min read
Google source verification
कंटेनमेट जोन मेंं स्थित ९ बैंक बंद, 3 सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित

कंटेनमेट जोन मेंं स्थित ९ बैंक बंद, 3 सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित

धमतरी. शहर के कंटेनमेट जोन स्थिति ९ बैंकों के शटर में ताला लटका हुआ है। बैंक बंद होने से यहां बैकिंग कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। सूत्रों की मानें तो पिछले ९ दिनों से बैंक बंद होने से यहां करीब ३ सौ करोड़ रूपए का लेन-देन प्रभावित हुआ है। उधर किसानों को भी राशि आहरण करने में दिक्कत हो रही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले २५ मई को डीसीएच अस्पताल में दो कोरोना पॉजीटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बठेना समेत पांच अन्य वार्डों को कंटेनमेट जोन घोषित किया है। इसके तहत अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठानोंं और बैंकों को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है। बुधवार को पत्रिका ने कंटेनमेंट जोन स्थित ओरिएंटल, बैंक ऑफ बड़ोदा, बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई, सेंट्रल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, सिंडीकेट बैंक और महाराष्ट्र बैंक में पिछले ९ दिनोंं से ताला लटका हुआ है। बैंक परिसर के बाहर सुरक्षा के लिए गनधारी गार्ड तैनात है। बैंक बंद होने के बाद भी ग्राहक नया खाता खुलवाने, चेक जमा कराने समेत अन्य कार्यों के लिए बैंक आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। ग्राहक संतोष धीवर, यशवंत साहू ने बताया कि चेक जमा कराने के लिए पिछले तीन दिन से बैंक का चक्कर काट रहा हंू, लेकिन बैंक बंद होने से दिक्कत हो रही है। इसी तरह नया एटीएम कार्ड ईशु कराने और राशि आहरण करने के लिए आने वाले ग्राहकों को परेशानी हो रही है।
प्रशासन से लगाई गुहार
उधर औद्योगिक वार्ड के पार्षद अजय वर्मा समेत आढतिया राजेश कुमार, पदुम साहू का कहना है कि किसानों से रबी सीजन के धान की खरीदी करने के बाद अब बैंक बंद होने से पेमेंट करने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से शर्तों के आधार पर बैंकों को भी निर्धारित समय के लिए खोलने के लिए गुहार लगाई है।
एक सप्ताह बंद रहेगा बैंक उधर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद उस क्षेत्र को १४ दिन तक सील करने का प्रावधान है। इस अंतराल में यदि स्थिति सामान्य होती है, तो जिला प्रशासन के निर्देश के बाद लॉकडाउन में छूट दी जा सकती है। बहरहाल, अभी करीब एक सप्ताह तक कंटेंनमेंट जोन और बंद रहेगा।