7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News : छत्तीसगढ़ के 4 नेशनल हाईवे होंगे फोरलेन और रायपुर में बनेंगे 4 फ्लाईओवर

CG News : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रायपुर में इंडियन रोड कांग्रेस के अधिवेशन में की घोषणा

2 min read
Google source verification
Indian Road Congress

CG News : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 8 नवंबर को रायपुर में भारतीय सड़क कांग्रेस (Indian Roads Congress) के 83वें वार्षिक अधिवेशन के शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि छत्तीसगढ़ के नेशनल हाईवे का नेटवर्क दो साल के अंदर अमरीका (America) के नेटवर्क के बराबर होगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ में सड़कों के विकास के लिए 20 हजार करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृति दी। गडकरी ने धमतरी से जगदलपुर, रायपुर से बलौदाबाजार-सांरगढ़, कटघोरा से अम्बिकापुर और बिलासपुर से अकलतरा-रायगढ़ से ओडिशा बार्डर तक के राष्ट्रीय राजमार्गों को फोरलेन करने के लिए राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। साथ ही रायपुर में सरोना, उद्योग भवन, तेलीबांधा और धनेली जंक्शन में फ्लाईओवर निर्माण के लिए भी राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

CG News : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 8 नवंबर को रायपुर में भारतीय सड़क कांग्रेस (Indian Roads Congress) के 83वें वार्षिक अधिवेशन के शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि छत्तीसगढ़ के नेशनल हाईवे का नेटवर्क दो साल के अंदर अमरीका (America) के नेटवर्क के बराबर होगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ में सड़कों के विकास के लिए 20 हजार करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृति दी। गडकरी ने धमतरी से जगदलपुर, रायपुर से बलौदाबाजार-सांरगढ़, कटघोरा से अम्बिकापुर और बिलासपुर से अकलतरा-रायगढ़ से ओडिशा बार्डर तक के राष्ट्रीय राजमार्गों को फोरलेन करने के लिए राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। साथ ही रायपुर में सरोना, उद्योग भवन, तेलीबांधा और धनेली जंक्शन में फ्लाईओवर निर्माण के लिए भी राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।

भारतीय सड़क कांग्रेस

CM Vishnu Deo Sai

CG News : इंडियन रोड कांग्रेस के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने कहा कि हमारे देश में ट्रांसपोर्ट सेक्टर (Transport sector) देश के पाल्यूशन में 40 प्रतिशत योगदान करता है। मैं आईआरसी के पदाधिकारियों से अनुरोध करूंगा कि आप इस सेक्टर को इंटीग्रेटेड एप्रोच से सोचें। हमें सड़कों के किनारे टायलेट बनाने होंगे।

Raipur

IRC

CG News : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम व पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव, केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा, केन्द्रीय सड़क परिहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के महानिदेशक डी. सारंगी, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, भारतीय सड़क कांग्रेस (IRC) के अध्यक्ष केके पिपरी और महासचिव एसके निर्मल ने भी सम्बोधित किया। उद्घाटन सत्र में सड़क निर्माण और सड़क सुरक्षा से संबंधित आईआरसी द्वारा तैयार तीन गाइडलाइन्स और एक मेन्यूअल भी जारी किया गया।