8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

छत्तीसगढ़ में 401 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, 16 जून तक कर सकते हैं आवेदन

अगर आप टीचर की जॉब तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर। छत्तीसगढ़ में निकली टीचरों की भर्ती, जल्द करें आवेदन।

2 min read
Google source verification
utility news

छत्तीसगढ़ में 401 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, 16 जून तक कर सकते हैं आवेदन

रायपुर/रायगढ़. सरकारी स्कूलों में कठिन विषयों के शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए पिछले चार सालों में पहली बार शिक्षा विभाग ने सक्रियता दिखाई है। इस बार अगर सीएसआर शिक्षकों की भर्ती समय पर पूरी हो गई तो इन स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ज्ञात हो कि जिले के 9 ब्लाकों में अंग्रेजी, विज्ञान, गणित जैसे विषयों के करीब 401 पद रिक्त पड़े हुए हैं। इतने पदों के रिक्त होने के कारण कई स्कूलों में विषय विशेष के शिक्षक ही नहीं हैं जिसके कारण यहां पढऩे वाले छात्रों को अन्य विषय के शिक्षकों से पढऩा पड़ता है। पिछले कई सालों से सीएसआर शिक्षकों की नियुक्ति कर इसे पूरा किया जाता है, लेकिन हर बार देरी से भर्ती होने के कारण इसका कोई औचित्य नहीं निकल पाता है।

READ MORE: 12वीं पास के लिए यहां निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख 25 जून, Apply Soon

पिछले बार सीएसआर शिक्षकों को तीन से चार माह पढ़ाने का समय मिला। इस बार शिक्षा विभाग ने सभी उद्योगों को भर्ती के लिए लक्ष्य दिया है। वहीं सभी बीईओ को आवेदन लेने के लिए निर्देश दे दिया है। विभाग के अधिकारियों का दावा है कि अगर सही समय पर पर्याप्त आवेदन आ गए तो जुलाई के पहले सप्ताह में ही शिक्षकों की भर्ती पूरी हो जाएगी, ताकि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को इसका लाभ मिल सके।

READ MORE: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी के मौके, CSPHCL में निकली भर्ती, Apply Soon

हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूलों में प्रमुख विषय अंग्रेजी, रसायन, भौतिकी, जीव विज्ञान व वाणिज्य, गणित जैसे विषय के शिक्षकों की कमी है। इन्ही विषयों पर सीएसआर शिक्षकों के भर्ती क लिए आवेदन लेने का निर्देश सभी बीईओ को दिया गया है। आवेदन के लिए 16 जून तक आवेदन लेना नियत किया गया है। इसकी तैयारी में शिक्षा विभाग की टीम फिलहाल लग गई है।

READ MORE: NHM में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, 20 जून आवेदन की अंतिम तिथि, Apply Soon

रायगढ़ के डीईओ, आरपी आदित्य ने बताया सीएसआर शिक्षकों की भर्ती समय पर होने से इसका लाभ मिलेगा इसको देखते हुए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जुलाई के प्रथम सप्ताह तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग