24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: फरार तोमर बंधुओं की सूचना देने पर 5000 का इनाम, पुलिस ने किया ऐलान…

Tomar Brothers Case: रायपुर में पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलों में फरार चल रहे आरोपियों वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है।

2 min read
Google source verification
CG News: फरार तोमर बंधुओं की सूचना देने पर 5000 का इनाम, पुलिस ने किया ऐलान...(photo-patrika)

CG News: फरार तोमर बंधुओं की सूचना देने पर 5000 का इनाम, पुलिस ने किया ऐलान...(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलों में फरार चल रहे आरोपियों वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में दर्ज छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज है, और वे लंबे समय से फरार चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: पुलिस ने किया ऐलान

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने इस मामले में कार्रवाई तेज करते हुए फरार आरोपियों की जानकारी देने वाले व्यक्ति को नकद 5000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। इसके साथ ही रायपुर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उद्घोषणा जारी कर दी है और जनता से सहयोग की अपील की है।

पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। छापेमारी के साथ-साथ तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tomar Brothers Case: यह है पूरा मामला...

राष्ट्रीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी सिंह और उसके भाई रोहित तोमर का शहर में ऐसा आतंक कि सूदखोरी में लाखों रुपए अतिरिक्त देने के बाद भी कोई शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। जो भी शिकायत करने की कोशिश करता उसके घर गुंडे-बदमाश भेज देते। उसको जान से मारने धमकाया जाता।

उनके जाल में फंसे एक कारोबारी ने 10 लाख कर्ज लिया था, तो उनसे 1 करोड़ 16 लाख रुपए तक वसूल डाले। कारोबारी को अपनी दुकान तक बेचनी पड़ी। इसके बाद भी वसूली कम नहीं हुई। परेशान होकर कारोबारी ने शहर ही छोड़ दिया। अब उस पीडि़त कारोबारी की शिकायत पर पुरानीबस्ती पुलिस ने सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी सिहं, रोहित तोमर और उनके भतीजे दिव्यांश तोमर के अलावा आकाश मिश्रा, योगेश व अन्य के खिलाफ एक और अपराध दर्ज किया है।