24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नियम तोड़ने वाले 589 लोगों पर 35580 रुपए का जुर्माना

- मास्क नहीं पहनने वाले 28 लोगो पर 2800 रू का ज़ुर्माना .

less than 1 minute read
Google source verification
police_1.jpg

रायपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते बिना मास्क व सामाजिक दूरी का पालन नही करने वालों पर निगन द्वारा लगातार कार्रवाही करके नियमों तोडऩे वालो पर जुर्माना किया जा रहा है। सोमवार को जोन 1 की टीम ने 155 लोगो पर 9150रुपए जुर्माना वसूला। इसमें मास्क नहीं पहनने वाले 28 लोगो पर 2800 रू., सामाजिक दूरी नियम तोडने वाले 127 लोगो पर 6350 रू. जुर्माना किया गया।

ऐसे ही जोन 3 की टीम ने 232 लोगो पर 13000 रुपए, जोन 4 की टीम ने 74 लोगो पर 5200 रुपए ,जोन 7 की टीम ने 38 लोगो पर 3230 रुपए व जोन 9 की टीम ने 90 लोगो से 5000 रुपए जुर्माना मास्क नहीं पहनने के कारण वसूला। कुल 589 लोगो पर नियमों को तोडने के कारण निगम की टीमों ने पुलिस प्रषासन की टीमों के साथ मिलकर जोन कमिश्नर के नेतृत्व में बाजार में अभियान जारी रखते हुए कुल 35580 रुपए जुर्माना वसूला। अभियान सभी 10 जोनो में नगर निगम ने पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मिलकर चलाया जो कोविड 19 के संक्रमण के रायपुर नगर निगम क्षेत्र में प्रसार की कारगर रोकथाम करने जोन स्तर पर रायपुर जिला प्रशासन के आदेशानुसार एवं नगर निगम प्रशासन के निर्देशानुसार निरंतर आगे भी जनस्वास्थ्य जागरूकता की दृष्टि से जारी रहेगा।