24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh Jio 5G network: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, कोरबा और राजनांदगांव में 5जी सेवा शुरू

Chhattisgarh Jio 5G network: रिलायंस जियो ने मंलगवार को 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 50 शहरों में 5जी सेवा लॉन्च कर दी। इसे ट्रू 5जी नेटवर्क नाम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि उसने देश के 50 शहरों में एक साथ 5जी लॉन्च कर नया रेकॉर्ड बनाया है। उसके 5जी नेटवर्क से जुड़ने वाले शहरों की संख्या 184 हो गई है।

2 min read
Google source verification
5g.jpg

Chhattisgarh Jio 5G network: मंगलवार को जिन 50 शहरों में 5जी सेवा शुरू की गई, उनमें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव और राजस्थान के बीकानेर व कोटा शामिल हैं। इनके अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पानीपत, रोहतक, करनाल, सोनीपत और बहादुरगढ़ भी जियो के 5जी से जुड़ गए। हरियाणा के अंबाला, हिसार और सिरसा, जबकि उत्तर प्रदेश के झांसी, अलीगढ़, मुरादाबाद और सहारनपुर में जियो की 5जी सेवाएं शुरू हो गई हैं। गोवा और पुड्डुचेरी भी 5जी के नक्शे पर उभर आए हैं। इन 50 में से कई शहरों में रिलायंस जियो 5जी लाने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है। जियो के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी 50 शहरों में एक साथ 5जी लॉन्च कर रोमांचित हैं।

यह भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में 5जी सेवाओं के सबसे बड़े रोलआउट में से एक है। कंपनी की योजना दिसंबर 2023 तक पूरे देश में 5जी सेवा शुरू करने की है।

कहां कितने शहर:
मंगलवार को आंध्र प्रदेश के सात, ओडिशा के छह, कर्नाटक के पांच, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के तीन-तीन, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के दो-दो, असम, झारखंड, केरल, पंजाब और तेलंगाना के एक-एक शहर में 5जी नेटवर्क लॉन्च किया गया।

किन यूजर्स को मिलेगी सुविधा :
जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जाएगा। बिना अतिरिक्त लागत 1 जीबीपीएस से ज्यादा की स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा देने का प्लान है। जियो ने इनवाइट बेस्ड सिस्टम बनाया है। यह माय जियो ऐप पर मिलेगा।

कंपनी का कहना है कि उसने देशभर में 5जी रोलआउट की स्पीड और इंटेसिटी को बढ़ा दिया है, ताकि हरेक जियो यूजर नए साल में 5जी टेक्नोलॉजी के ट्रांसफोर्मेशनल फायदों का आनंद ले।

छत्तीसगढ़ में अब तक छह शहर जुड़े : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने 14 जनवरी को रायपुर, दुर्ग और भिलाई में जियो 5जी सेवा लॉन्च की थी। अब राज्य के 6 शहर 5जी नेटवर्क से जुड़ चुके हैं। इससे लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।

जियो ग्लास क्या है?
जियो ग्लास कंपनी का पहला स्मार्ट ग्लास है। इसका उद्देश्य 3डी अवतार, होलोग्राफिक कंटेंट और सामान्य वीडियो कॉंन्फ्रेंसिंग के अनुभव को अधिक इंटरैक्टिव बनाना है। 75 ग्राम वजनी Jio Glass वर्चुअल वर्ल्ड में बातचीत को बेहतर बनाने के लिए 3D अवतारों का उपयोग करता है। इसमें आपको पर्सेनेलाइस्ड ऑडियो और 3D होलोग्राम जैसे ऑप्शन मिलते हैं।