15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाइल्ड पोर्नोग्राफी का कंटेट एक्सेस व शेयर करने के 6 आरोपी पकड़े

एनसीआरबी से प्राप्त टीप लाइन पर कार्रवाई जारी

less than 1 minute read
Google source verification
चाइल्ड पोर्नोग्राफी का कंटेट एक्सेस व शेयर करने के 6 आरोपी पकड़े

चाइल्ड पोर्नोग्राफी का कंटेट एक्सेस व शेयर करने के 6 आरोपी पकड़े

रायगढ़. इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े कंटेट एक्सेस करने वाले व शेयर करने वालों पर रायगढ़ पुलिस की सायबर सेल और शहर के थानों की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। इसमें कोतवाली में 3, कोतरारोड़ में 2 और जूटमिल में 1 टीप लाइन पर आईटी एक्ट की धारा 67 बी के तहत अपराध दर्ज करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जिले के थाना चक्रधरनगर, घरघोड़ा, खरसिया को प्रेषित सायबर टीम जांच में हैं। इसमें भी जल्द अपराध दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि बार.बार चेतावनी एवं कार्रवाई के बावजूद भी लोगों के द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के कंटेंट मोबाइल पर देखे जाते हैं। ऐसे सभी सोशल साइट राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की निगरानी में हैं जो सोशल साइट पर ऐसे कंटेंट, फोटो,वीडियो शेयर करने वालों को चिन्हांकित कर उन पर कार्रवाई करती है। मामले की जांच पर थाना कोतवाली के अपराध में आरोपी मोहम्द वसीम उर्फ भोपू पिता मो अशरफ 22 साल निवासी शाहपुर थाना मनियारी, जिला मुज्फरपुर बिहार हाल मुकाम दीनदयाल कालोनी, महिला आरोपी जूटमिल थानाक्षेत्र व महिला आरोपी जूटमिल थानाक्षेत्र के हैं।

थाना कोतरारोड़ के अपराध में आरोपी अमित खलखो पिता अलबिनुस खलखो उम्र 19 वर्ष निवासी गोरखा थाना कोतरारोड़ व सौरभ शर्मा पिता दिलीप शर्मा (39) निवासी मनं 820, वार्ड नं 12, गौतरा, थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर हाल मुकाम मकान नंबर 7 फेस 2 कृष्ण वाटिका कोतरारोड़ व जूटमिल के अपराध में आरोपी शुभम राय पिता रमेश रॉय उम्र 25 साल निवासी झोपड़ीपारा थाना जूटमिल को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।