
रायपुर। नगर तथा ग्राम निवेश विभाग द्वारा रायपुर मास्टर प्लान 2031 के तहत विकास योजना तैयार की जा रही है। इसके लिए विकास योजना समिति की बैठक बुलाई गई है। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 25 अगस्त को कार्यालय कलेक्टर, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह 11:30 बजे से आयोजित की गई है। रायपुर शहर का नया मास्टर प्लान वर्ष 2031 में तीस लाख संभावित आबादी के आधार पर विकास योजना तैयार की गई है। रायपुर निवेश क्षेत्र में रायपुर एवं बीरगांव नगर निगम के साथ 41 ग्राम शामिल थे, जिसमें 65 नये गांव शामिल किये जाने का प्रस्ताव है, इससे निवेश क्षेत्र में गांवों की संख्या 41 से बढ़कर 106 हो जाएगी। जिसमें विकास योजना के प्रस्तावों पर समिति द्वारा विचार किया जाना है।
इन तथ्यों पर होगी चर्चा
प्रस्तावित मास्टर प्लान के लिए जिले के जनप्रतिनिधियों से चर्चा की जाएगी। जनप्रतिनिधियों से मिले विचारों पर मास्टर प्लान में संशोधन व नए तथ्यों को जोड़ा जाएगा। विकास योजना में शहर को औद्योगिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक विकास के रूप में प्लानिंग करने के लिए योजना तैयार की जा रही है। शहर के नियोजित विकास के लिए रणनीतिक रूप से मास्टर प्लान 2031 का उद्देश्य निवेश क्षेत्र में ग्रीन एरिया, प्राकृतिक संसाधनों और जल स्त्रोतों का सरंक्षण करना, पर्यावरण में सुधार करना, क्षेत्रीय यातायात का डायवर्ट करने की योजना बनाना है ताकि रायपुर शहर को एक मजबूत एवं बहुविध कार्य केन्द्र के रूप में विकसित किया जा सके।
इन्हें किया गया है आमंत्रित
विकास योजना समिति (17 'क') समिति के सदस्यों में रायपुर निवेश क्षेत्र अंतर्गत सुनील कुमार सोनी सांसद लोकसभा क्षेत्र रायपुर, रविन्द्र चौबे प्रभारी मंत्री, शिव डहरिया विधानसभा सदस्य आरंग, सत्यनारायण शर्मा, विधानसभा सदस्य रायपुर ग्रामीण, विकास उपाध्याय, विधानसभा सदस्य रायपुर नगर पश्चिम, बृजमोहन अग्रवाल, विधायक रायपुर उत्तर, कुलदीप जुनेजा, विधायक रायपुर दक्षिण, धनेन्द्र साहू,विधायक अभनपुर, अनिता योगेन्द्र शर्मा, विधायक, धरसींवा, डोमेश्वरी वर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत, ऐजाज ढेबर, महापौर नगर निगम रायपुर, नंदलाल देवागंन, महापौर नगर निगम बीरगांव, सुभाष धुप्पड़, अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण रायपुर, उत्तरा भारती अध्यक्ष जनपद पंचायत धरसींवा, देवनंदनी साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत अभनपुर, खिलकश देवांगन, अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग एवं निवेश क्षेत्र अंतर्गत शामिल ग्रामों के सरपंचों को प्रारूप विकास योजना के संबंध में चर्चा एवं रायपुर शहर के नियोजित विकास के लिए बैठक में आमंत्रित किया गया है।
Published on:
23 Aug 2022 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
