24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंबेडकर अस्पताल में कोरोना के मरीजों के लिए 75 बेड का नया आईसीयू तैयार

अब आईसीयू बेड की संख्या बढ़कर हुई 122

less than 1 minute read
Google source verification
आंबेडकर अस्पताल में कोरोना के मरीजों के लिए 75 बेड का नया आईसीयू तैयार

आंबेडकर अस्पताल में कोरोना के मरीजों के लिए 75 बेड का नया आईसीयू तैयार

रायपुर. राजधानी के आंबेडकर अस्पताल में कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए 75 बेड का नया आईसीयू वार्ड बनकर तैयार हो गया है। इसके साथ ही अस्पताल में आईसीयू बेड की संख्या 122 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू विस्तार के निर्देश दिए थे, जिसे पूरा कर लिया गया है।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि कोरोना समाप्ति के बाद अन्य मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए आंबेडकर अस्पताल में 500 बेड की व्यवस्था है। आंबेडकर अस्पताल और एम्स में कोरोना के गंभीर मरीजों को भर्ती किया जाता है। सामान्य लक्षण वाले मरीजों के इलाज की व्यवस्था कोविड सेंटर और होम आइसोलेशन में किया गया है।
आंबेडकर अस्पताल की पीआरओ शुभ्रा सिंह ठाकुर का कहना है कि अस्पताल में 75 बेड का आईसीयू बनकर तैयार हो गया है। गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो उनके इलाज की पूरी सुविधा है। 35 बेड का आईसीयू पहले ही बनकर तैयार हो गया था।
कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध बेड
3 शासकीय अस्पतालों में उपलब्ध 1150 बेड में से 992 खाली
32 निजी अस्पतालों में उपलब्ध 1572 बेड में से 1319 खाली
14 कोविड केंयर सेंटर में उपलब्ध 3120 में से 3069 खाली
(आंकड़ेएनआईसी के मुताबिक)